एलआईसी के एजेंट के परिवार में पहुंचा कोरोना,सगाई समारोह में इंदौर से आए मेहमान ले आए कोरोना, 3 नए क्षेत्रों में पहुंचा संक्रमण, अनलॉक के बाद नए क्षेत्रों में कोरोना की दस्तक, नहीं खुलेंगे सभी मंदिर

उज्जैन।आज जारी कोरोना बुलेटिन में कुल 9 लोग की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव है। आज मालीपुरा के 68 वर्षीय पुरुष, नयापुरा की 44 वर्षीय महिला और 21 वर्षीय पुरुष के साथ ही अब्दालपूरा क्षेत्र से 42 वर्षीय पुरुष के साथ ही 56 भैरव की गली भागसीपूरा से 40 वर्षीय महिला व 32 वर्षीय महिला, नूरानी नगर से 35 वर्षीय पुरुष, देवास रोड अभिलाषा कॉलोनी से 52 वर्षीय महिला व कंचनपुरा से 75 वर्षीय महिला की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। अनलॉक के बाद नए क्षेत्रों में तेजी से कोरोना खेल रहा है, पिछले 14 दिनों में 38 से अधिक नए क्षेत्र संक्रमित हुए हैं आज की रिपोर्ट के मुताबिक दी नूरानी नगर अभिलाषा कॉलोनी देवास रोड और कंचनपुरा नए क्षेत्र है इन क्षेत्रों में पहली बार कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं। 2 दिन पहले फ्रीगंज के पॉश इलाके कमला नेहरू मार्ग पर एक परिवार के 4 सदस्य पॉजिटिव आए थे, बताया जाता है कि इस परिवार में सगाई समारोह के दौरान आठ भाइयों के परिवार के 30 से अधिक सदस्य के अलावा इंदौर से भी मेहमान शामिल हुए थे क्षेत्र के लोगों को आशंका है कि इंदौर से ही इस परिवार में कोरोनावायरस ने प्रवेश किया है। परिवार की एक महिला के बाथरूम में गिरने के बाद उसे अस्पताल ले जाने पर मालूम पड़ा कि उनके घर में कोरोना आ गया है। इधर नयापुरा निवासी एल आई सी एजेंट का 21 वर्षीय पुत्र भी चपेट में आने से एल आई सी के एजेंटों में हड़कंप मच गया, 56 भेरु की गली में रहने वाले एक परिवार पर भी कोरोना बज्र बनकर टूटा है, इस परिवार के 8 से अधिक सदस्य पिछले 8 दिनों में पॉजिटिव आए हैं, अनलॉक के बाद परिवार के मुखिया गुटके की दुकान संचालित कर रहे थे। इधर अभिलाषा नगर में रहने वाली महिला को लेकर भी क्षेत्र में चर्चाओं का दौर है, क्षेत्रीय नागरिकों का कहना है कि महिला घर से बाहर सिर्फ रोजमर्रा के सामान लेने के लिए ही निकलती थी , इस महिला को कोरोना आने से क्षेत्र के लोग आश्चर्यचकित है। आज प्राप्त 300 रिपोर्ट में से सिर्फ नो पॉजिटिव रिपोर्ट आई है अर्थात सिर्फ 3% की रिपोर्ट पॉजिटिव है, इसके अलावा आज 10 मरीज ठीक होकर वापस अपने घर पहुंचे हैं।                                                  15 जून से उज्जैन शहर के सभी धार्मिक स्थल खोलने की चर्चा निराधार


 केवल महाकालेश्वर मंदिर, फ्रीगंज स्थित गुरुद्वारा, जामा मस्जिद , मदीना मस्जिद एवं कैथोलिक चर्च ही खुले रहेंगे 


 


कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री आशीष सिंह ने स्पष्ट किया है कि 15 जून से उज्जैन शहर में सभी धार्मिक स्थल खोले जाने की चर्चा एवम सूचना निराधार है ।जिला प्रशासन द्वारा इस तरह का कोई आदेश जारी नहीं किया गया है ।उन्होंने कहा है कि 7 जून को जारी आदेश के अनुसार श्री महाकालेश्वर मंदिर ,फ्रीगंज स्थित गुरुद्वारा, कैथोलिक चर्च , जमामस्जिद , मदीना मस्जिद के अलावा अन्य कोई धार्मिक स्थल नहीं खोले जाएंगे। कलेक्टर ने कहा है कि इस तरह की अफवाहों पर आमजन ध्यान न दे ।