एससी एसटी एक्ट की कार्रवाई के तीन आरोपियों को जेल भेजा

   गुना। थाना कोतवाली द्वारा पेश करने पर आज जेएमएफसी न्यायालय गुना ने एससी एसटी एक्ट की कार्रवाई के तीन आरोपियों को जेल भेजा ।


                   मीडिया सेल प्रभारी निर्मल कुमार अग्रवाल ने बताया कि फरियादी यशवंत वाल्मीक निवासी मथुरा नगर गुना दिनांक 10/06/2020 के रात्रि करीबन 9:45 बजे अपने दोस्त जुड्डा उर्फ योगेश बाल्मीक को अपनी स्कूटी से बूढ़े बालाजी छोड़कर अपने घर आ रहा था जैसे ही वह ख्यावदा चौराहा के पास आया वहीं पर उसे राज ढोल, करण रजक और अमित रजक मिले और उससें राज ढोल जाति सूचक गाली देकर बोला कि तू हमारे साथ चल अपनी पुरानी बातें क्लियर कर लेते हैं तो अमित और करण उसकी स्कूटी पर पीछे बैठ गये वह राज की मोटरसाइकिल के पीछे पीछे पुरानी छावनी पुलिया के पास उसके घर के सामने पहुंचा तो राज ने उसकी स्कूटी रोक ली और गाली देकर बोले कि तू बड़ा दादा बनता है तीनों ने उसकी जमीन पर पटक कर लात घुसो से मारपीट की जिससे उसके कमर और पेट में मुंदी चोट आ गई औंर तीनों ने उसकी स्कूटी पर पत्थर पटक कर नुकसान कर दिया। तीनों जाते समय बोले कि अगर रिपोर्ट करने गया तो जान से खत्म कर देंगे।


                  प्रकरण में शासन की ओर से पैरवी श्रीमती डॉली गुप्ता एडीपीओ गुना द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से की गयी जिसके आधार पर न्यायालय ने आरोपीगण राज उर्फ़ राजबाबू निवासी पुरानी छावनी गुना,करण रजक, अमित रजक निवासीगण कुम्हार मोहल्ला गुना को जेल भेज दिया।