गुना। मीडिया सेल प्रभारी निर्मल कुमार अग्रवाल ने बताया कि फरियादी अर्जुन सिंह निवासी ग्राम मंथ ने अपने भतीजे मनोज जादोन के साथ थाने में उपस्थित होकर रिपोर्ट लेख करायी कि मेरा भतीजा मनोज तथा जसरथ सिंह मजदूरों के साथ ट्रैक्टर ट्रॉली से घूरा फेंकने खेत में गए थे शाम करीब 7:00 बजे लौटकर वापस आ रहे थे तो रास्ते में हमारे घर के पास गुलाब सिंह, लाल सिंह, परमाल सिंह तथा जगमोहन आए और मेरे भतीजे मनोज को मां बहन की गंदी गंदी गालियां देने लगे और कहने लगे कि यहां होकर क्यों निकलते हो तो चिल्लाचोट की आवाज सुनकर मैं वहां आ गया तो चारों ने हम दोनों की मारपीट करने लगे लाल सिंह ने मेरे एक डंडा मारा जो मेरे दाहिने पैर की पिंडली में लगा चोट होकर खून निकल आया परमाल ने एक डंडा मारा जो मेरे बाएं पैर की पिंडली में लगा मुंदी चोट है फिर शिवराज, अरुण, संजू, चेतन भी आ गए सभी लोग हमें मां बहन की बुरी बुरी गालियां देने लगे तथा लात घूसों से मारपीट करने लगे मेरे भतीजे मनोज के शरीर में भी जगह-जगह चोटें हैं हम दोनों इन लोगों से बचकर अपने घर में चले गये तो यह सभी लोग डंडा लेकर मेरे घर में घुस आए तथा डंडों से मेरे घर की तोड़फोड़ कर दी। थाना मकसूदनगढ़ द्वारा 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया और न्यायालय राधौगढ़ में प्रस्तुत किया।
प्रकरण में शासन की ओर से पैरवी श्री मयंक भारद्वाज ए डी पी ओ द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से की गयी जिसके आधार पर न्यायालय ने आरोपी 1. लाल सिंह पिता शंकर सिंह जादौन 2. परमाल सिंह पिता शंकर सिंह जादौन 3. गुलाब सिंह पिता शंकर सिंह जादौन 4. जगमोहन पिता लाल सिंह यादव 5. शिवराज पिता लाल सिंह जादौन 6. अरुण पिता परमाल सिंह यादव 7. संजू पिता प्रमाण सिंह यादव 8. चेतन पिता गुलाब सिंह जादौन निवासीगण ग्राम मंथ थाना मक्सूदनगढ़ जिला गुना को न्यायालय राधौगढ़ ने जेल भेज दिया।