गुना। फरियादी राजेश श्रीमाल निवासी कुंभराज ने अपने गोदाम से धनिया की बोरियॉं चोरी की रिपोर्ट की थी जिसके संबंध में थाना कुंभराज द्वारा आरोपी दीपक पुत्र सतीश शिवहारे को आज दिनांक 16/06/2020 को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जिसमें शासन की ओर से वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से पैरवी श्री हरिओम वर्मा एडीपीओ चाचौड़ा द्वारा की गयी जिसके आधार पर न्यायालय ने आरोपी को जेल भेज दिया।
मीडिया सेल प्रभारी निर्मल कुमार अग्रवाल ने बताया कि फरियादी राजेश श्रीमाल ने थाने में रिपोर्ट की थी कि मैने मेरी गोदाम फर्म मेसर्स रामलाल, रमेशचन्द्रश श्रीमाल गल्ला मण्डी जो करीबन 45 दिन से बंद थी को दिनांक 06/12/2019 को समय करीबन शाम 6 बजे मैने मेरी गोदाम फर्म मेसर्स रामलाल, रमेश चन्द्र भील श्रीमाल गल्ला मण्डी में खोलकर देखा तो मेरा करीबन 180 बोरी धनिया जिसमें प्रत्येक प्लास्टिक के सफेद कट्टे में 42 किलोग्राम धनियॉं भरा था कोई अज्ञात चोर गोदाम का जीने का गेट का ताला तोड़कर व नीचे के कमरे का ताला तोड़कर 180 बोरी धनियॉं प्रत्येक प्लास्टिक के सफेद कट्टे में 42 किलोग्राम वजन से भरे थे चोरी कर ले गया है उक्त रिपोर्ट पर से थाना कुंभराज ने अपराध क्रमांक 397/2019 पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। दौराने विवेचना में आरोपी दीपक पुत्र सतीश शिवहरे उम्र 21 साल निवासी वार्ड नं. 08 टपरा कॉलोनी कुंभराज जिला गुना से पूछताछ में 13 धनिया की बोरी बरामद तथा शेष बोरी को बेचना और रूपये खर्च करना बताया।