मंदिर प्रबंध समिति द्वारा बाबा महाकाल को कल से श्रद्धालुओं के लिए खोला जा रहा है . इसके पूर्व आज दोपहर में मंदिर समिति अध्यक्ष एवं कलेक्टर उज्जैन द्वारा बाबा महाकाल की विधिवत पूजा की गई .इस पूजन में SP उज्जैन एवं मंदिर समिति के प्रशासक शामिल रहे . कलेक्टर उज्जैन द्वारा देशवासियों की ख़ुशहाली की कामना की .
इस पूजा के बाद कल से प्रातः आठ बजे मंदिर आम श्रद्धालुओं के लिए खोला जाएगा