खेत से चोरी करने वाले को न्यायालय ने भेजा जेल 

गुना। मीडिया सेल प्रभारी निर्मल कुमार अग्रवाल ने बताया कि फरियादी रघुवीर पुत्र मेहताब मीना ने थाने में रिपोर्ट की कि दिनांक 29/01/2020 को रात करीब 11:30 बजे की बात होगी मैं अपने खेत से पानी देकर कुआ वाले खेत पर आया तो अज्ञात चोर मेरी मोटर चोरी कर ले जा रहे थे मेरी आवाज सुनकर मेरी मोटर को वहीं छोड़ गये फिर मैंने टॉर्च की लाईट से देखा थोड़ी दूरी पर मुझे राजेश मीना व पारस मीना दिखे जो मेरी आवाज सुनकर भाग गये फिर मैं उनके पीछे भागा तो मैं गिर गया मेरे शरीर में चोटे आई मैं वापस आया तो मेरे 100-100 फुट के लेजम पानी की नहीं मिली चोरी कर ले गये। इतने में मेरा लड़का मिलन व मुरारी आ गये जिन्हें पुरी बात बताई उक्त रिपोर्ट पर से थाना मृगवास द्वारा अपराध क्रमांक 20/2020 पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया और आरोपी राजेश पुत्र गुरूप्रसाद मीना उम्र 27 निवासी धीस्याखेड़ी को गिरफ्तार किया तथा न्यायालय चाचौड़ा के समस्त प्रस्तुत किया। 


 


  प्रकरण में शासन की ओर से पैरवी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से श्री हरिओम वर्मा एडीपीओ चाचौड़ा द्वारा की गयीं जिसके आधार पर न्यायालय चाचौड़ा ने उक्त आरोपी को जेल भेज दिया। उक्त प्रकरण में शेष आरोपी अभी फरार हैं।