खुश होना जरूरी है,,,,,,, क्योंकि आज सिर्फ 1.43 प्रतिशत पॉजिटिव आए, देसाई नगर मैं भी कोरोना की दस्तक

उज्जैन। आज रात जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक शहर में आज फिर 4 एक्टिव पॉजिटिव मरीज मिले हैं। अब तक जिले में पॉजिटिव मरीज 698 हो गए हैं इनमें से 531 ठीक होकर अपने घर पहुंच चुके हैं जबकि 58 की मृत्यु हो चुकी है शेष बचे मरीजों में से अब सिर्फ 26 ऐसे मरीज है जिनमें कोरोना के लक्षण दिखाई दे रहे हैं जबकि भर्ती 83 मरीजों में कोरोनावायरस संक्रमण के कोई लक्षण नजर नहीं आ रहे हैं जिन्हें जल्दी डिस्चार्ज किया जा सकता है। आज 26 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है। आज की रिपोर्ट के मुताबिक 69 वर्षीय एक महिला नागेश्वर धाम 72 वर्षीय पुरुष बड़ी मस्जिद के पास 61 वर्षीय पुरुष देसाई नगर और 62 वर्षीय पुरुष लक्ष्मी नगर से संक्रमित आया है। उल्लेखनीय है कि पिछले 4 दिनों से उज्जैन में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में लगातार कमी आ रही है, पिछले 4 दिन पर नजर डाले तो 6,4 ,2 आज फिर 4 इस तरह 4 दिन में 16 पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं। आज प्राप्त 279 रिपोर्ट में से सिर्फ चार पॉजिटिव आए हैं। यानी की गई जांच में से मात्र 1.43 प्रतिशत पॉजिटिव आए हैं। लेकिन यह भी जरूरी है कि नागरिक सावधानी रखें क्योंकि अनलॉक वन में पुराने शहर में भारी भीड़ कहीं सारी मेहनत पर पानी न फेर दे।


Popular posts
छंटनी के नाम पर काट दिया हरा भरा वर्षो पुराना वृक्ष
Image
ये दुनिया नफरतों की आखरी स्टेज पर है  इलाज इसका मोहब्बत के सिवा कुछ भी नहीं है ,मेले में सफलतापूर्वक आयोजित हुआ मुशायरा
पत्रकारों द्वारा विकसित की गई पत्रकार वाटिका का विधायक ने किया शुभारंभ
Image
उज्जैन के अश्विनी शोध संस्थान में मौजूद हैं 2600 साल पुराने सिक्के
Image
राम मंदिर के निर्माण को लेकर भी बहुत कुछ कह गए कुमार विश्वास,,,,,,, सुप्रीम कोर्ट , करोड़ों राम भक्त और मोदी जी की क्षमता पर सवाल उठाए,,,,,,,, विवाद बढ़ा तो माफी मांगी लेकिन माफी में भी रावण की तरह अहंकार भरे वचन बोल गए,,,,,
Image