उज्जैन। आज जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक राजेंद्र नगर बेगम बाग, प्रशांति एवेन्यू, और जूना सोमवारिया के अलावा बड़नगर के शिक्षक नगर से एक युवक पॉजिटिव आया है, सबसे बड़ी राहत की बात यह है कि आज 526 रिपोर्ट में से मात्र 5 पॉजिटिव आए हैं, जो 1% से भी कम है, अनलॉक के बाद ऐसा समझा जा रहा था कि कांटेक्ट बढ़ने से कोरोना पीक पर आएगा और अधिक पॉजिटिव आएंगे, जिला प्रशासन ने भी इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी है,उज्जैन के आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज के अलावा देवास के अमलतास और इंदौर के अरविंददो अस्पताल में भी मरीजों के लिए बेड आरक्षित करवाएं इसी के साथ माधव नगर अस्पताल को भी कोविड-19 के प्राथमिक उपचार के लिए तैयार किया गया ,लेकिन आज इतनी कम पॉजिटिव रिपोर्ट आने से अनुमान है कि उज्जैन से कोरोना जल्दी ही विदा होगा *कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर कम से कम 10 दिन कोविड केयर सेंटर अथवा अस्पताल में रखने का प्रावधान*
उज्जैन 18 जून। किसी भी व्यक्ति की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आ जाने पर उसे कम से कम 10 दिन अस्पताल अथवा कोविड केयर सेंटर में रखने का प्रावधान है। यदि बीच में रिपोर्ट नेगेटिव भी आ जाती है और मरीज लक्षण विहिन भी है तब भी 10 दिन बाद ही मरीज को डिस्चार्ज किया जा सकता है। कलेक्टर श्री आशीष सिंह ने बताया कि विगत दिवस राजेंन्द्र सूरी संस्थान में भर्ती मरीजों के वीडियो सोशल मीडिया में आये थे। उक्त्त मरीज 13 जून को पॉजिटिव आयें हैं तथा लक्षण विहिन हैं। यदि उक्त मरीजों की स्थिति आगे भी ठीक रही तो 10 दिन के बाद उन्हें डिस्चार्ज कर दिया जाएगा। इससे पूर्व डिस्चार्ज का कोई प्रावधान नहीं है, भले ही बीच में किसी की रिपोर्ट नेगेटिव आयी हो। राजेंन्द्र सूरी संस्थान में मेडिकल टीम द्वारा लगातार मरीजों का परिक्षण एवं देखभाल की जा रही है *उज्जैन शहर के 9 क्षेत्र कंटेनमेंट मुक्त हुए*
उज्जैन 18 जून। उज्जैन शहर के कंटेनमेंट घोषित किये गये 9 क्षेत्रों को 18 जून को कलेक्टर श्री आशीष सिंह द्वारा आदेश जारी कर कंटेनमेंट मुक्त घोषित कर दिया गया है। कंटेनमेंट मुक्त घोषित किये गये क्षेत्रों में उज्जैन शहर के शांति नगर -थाना नीलगंगा, धनकुट्टा मोहल्ला, सांदीपनि नगर, कमल कॉलोनी -थाना चिमनगंज, मेवाड़ा ढोलीगली -थाना जीवाजीगंज, शिवांश एवेन्यू -थाना नागझिरी, बेगमपूरा, गली नंबर -3 चंद्रशेखर मार्ग -थाना महाकाल के चिन्हित क्षेत्र जो कि कंटेनमेंट घोषित किये गये थे, को कंटेनमेंट मुक्त कर दिया गया है। है। इन क्षेत्रों में पिछले 21 दिनों से लगातार एक भी कोरोना पॉजीटिव मरीज नहीं आया है। इस कारण उक्त क्षेत्रों को कंटेनमेंट से मुक्त किया गया है।