फिर सुर्खियों में आया पार्श्वनाथ टावर,,,, दशहरा मैदान में पहुंचा कोरोना,,,, मेडिकल व्यापारी के परिवार में फिर निकला पॉजिटिव,,,,,,,अब्दालपुरा में 1 साल की मासूम चपेट में आई

उज्जैन। देर रात जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक आज फिर अट्ठारह पॉजिटिव रिपोर्ट आने से शहर में एक बार फिर हलचल मच गई है। पार्श्वनाथ टावर को लेकर भी अब दहशत जैसा वातावरण है, इसकी वजह यह है कि इस टावर में रहने वाले दो लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि तीन अस्पताल में भर्ती है, कमला नेहरू मार्ग पर 2 दिन पहले एक ही परिवार के चार लोग पॉजिटिव आए थे उसी परिवार में आज फिर पति पत्नी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है सूत्रों के मुताबिक अब इस परिवार के तार पार्श्वनाथ टावर से जुड़ रहे हैं बताया जाता है कि आज जिस युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है वह पार्श्वनाथ टावर में रहने वाले बिल्डर परिवार के संपर्क में था, बिल्डर की कोरोना के चलते मौत हो चुकी है, यह युवक उन्हीं के यहां काम करता था, इस परिवार की एक महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद अब तक छे और सदस्य पॉजिटिव आ चुके हैं, परिवार की महिला इंदौर में भर्ती है, इसी परिवार के 2 सदस्य कहां चले गए इसकी जानकारी नहीं मिल पा रही है, अब यह दावे के साथ किया जा सकता है कि पार्श्वनाथ टावर में आटा चक्की व्यवसाय मौत को पहले सामान्य मौत और बाद में कोरोना से मौत होना बताया जाने से कोरोना स्प्रेड हुआ। उल्लेखनीय है कि आटा चक्की व्यवसाय करने वाले का अंतिम संस्कार कोरोना प्रोटोकॉल के तहत नहीं हुआ उन की शव यात्रा में क्षेत्र के अनेक लोग शामिल हुए जो बाद में कोरोना पॉजिटिव निकले। आज आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज में कंचनपुरा निवासी 60 वर्षीय एक महिला की मौत भी हो गई है, उक्त महिला 12 जून से अस्पताल में भर्ती थी, उज्जैन में अब कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर67 हो गई है, शिप्रा नदी किनारे स्थित शगुन गार्डन के सामने भी एक महिला पॉजिटिव आई है,अब्दाल पूरा के एक ही परिवार के 4 सदस्य पॉजिटिव आए हैं इनमें 1 साल की मासूम बालिका और 8 साल का बालक शामिल है, इस परिवार में 35 साल का युवक और 30 वर्षीय उसकी पत्नी भी कोरोनावायरस से संक्रमित है। 3 दिन पहले अलकापुरी का एक युवक साबुन खरीदने के बाद संक्रमित हो गया था आज उसकी पत्नी भी पॉजिटिव आई है, इसके अलावा मेडिकल व्यवसाय करने वाले परिवार में अब 26 वर्षीय युवक भी कोरोना की चपेट में आ गया है इस परिवार के 8 से अधिक सदस्य जो कि गोंदा की चौकी पर रहते हैं पहले से ही अस्पताल में भर्ती है, आज पॉजिटिव आने वालों में काजीपुरा के एक ही परिवार के तीन सदस्य, शांति नगर , जय सिंह पुरा विनोद मिलके चाल से भी कोरोना पॉजिटिव सामने आए हैं, तराना निवासी एक 60 वर्षीय वृद्ध भी पॉजिटिव आया है। आज कुल 331 रिपोर्ट में से सिर्फ 18 पॉजिटिव आए हैं, 8 दिन पहले माधव नगर थाने के सामने रहने वाले एक व्यक्ति को देवास के अमलतास अस्पताल में भर्ती किया था उसकी रिश्तेदार जो दशहरा मैदान स्थित रघुकुल अपार्टमेंट में रहती है वह भी पॉजिटिव आई है बताया जाता है कि युवक का यहां आना-जाना रहता था। दशहरा मैदान जैसे पाश इलाके में कोरोना पहुंचने से क्षेत्र के नागरिकों में चिंता है।                                                 *12 कंटेनमेंट एरिया कटेन्मेंट से मुक्त किये गए*


 उज्जैन शहर के 12 कंटेंटमेंट क्षेत्र आज कलेक्टर श्री आशीष सिंह के आदेश से कंटेनमेंट मुक्त घोषित किया कर दिए गए हैं। पिछले 21 दिनों से इन क्षेत्रों में एक भी कोरोना पॉजिटिव प्रकरण नही आया है । जिन क्षेत्र को कंटेनमेंट से मुक्त कर दिया गया है उनमें अवंतीपुरा मुख्य मार्ग ,गली नंबर 6 अवंतीपुरा ,रामी नगर, मालीपुरा,वररुचि मार्ग ,कतिया बाखल गली नंबर 6 कोट मोहल्ला , 24 खम्बा हरसिद्धि मंदिर रोड ,पान दरीबा, कलाल सेरी, बड़ी मस्जिद खाराकुआ तथा कुशलपुरा के चिन्हित कंटेंमेंट क्षेत्र शामिल है ।


Popular posts
पूर्व मंत्री बोले सरकार तो कांग्रेस की ही बनेगी
Image
नवनियुक्त मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को उज्जैन तथा अन्य जिलों से आए जनप्रतिनिधियों कार्यकर्ताओं और परिचितों ने लालघाटी स्थित वीआईपी विश्रामगृह पहुंचकर बधाई और शुभकामनाएं दी
Image
बेटे के वियोग में गीत बनाया , बन गया प्रेमियों का सबसे अमर गाना
Image
मॉर्निंग वॉक ग्रुप के सदस्यों ने निकाली तिरंगा रैली “भारत माता की जय” और “वन्दे मातरम्” के नारों से गुंज उठा विक्रम विश्वविद्यालय परिसर
Image
मां चामुंडा का आशीर्वाद लेकर पद ग्रहण किया निगम आयुक्त ने
Image