प्रताड़ित करने वाले आरोपीगण को जेल भेजा

 


 


 जिला मीडिया प्रभारी सचिन रायकवार एडीपीओ शाजापुर ने बताया कि, अतिरिक्त डीपीओ शुजालपुर श्री संजय मोरे द्वारा प्रदत्त जानकारी अनुसार न्यायालय श्रीमान जेएमएफसी महोदय शुजालपुर श्री धीरज कुमार द्वारा आरोपीगण 1. कमल पिता गजराज परमार 2. सोहन उर्फ सोनू पिता ज्ञान सिंह परमार 3. रोहित पिता रमेश चंद्र 4. राकेश पिता शिव नारायण परमार निवासी गण लासुडलिया थाना कालापीपल 5. सोनू पिता सौदान सिंह बागरी 6. गंगाराम पिता देवी सिंह बागरी निवासीगण कनाडिया थाना कालापीपल का जेल वारंट बनाकर जिला जेल शाजापुर भेजा गया। दिनांक 9 मई 2020 को फरियादी अमर सिंह के लड़के संतोष के साथ आरोपीगण द्वारा मारपीट की गई, उसका मोबाइल तोड़ दिया और गांव में रहने नहीं देने की धमकी देते हुए जान से मारने की धमकी भी दी। आरोपियों द्वारा दी गई प्रताड़ना के कारण संतोष ने दिनांक 10 मई 2020 की रात में खाखरा के पेड़ से गुलूबंद से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी।


 


Popular posts
छंटनी के नाम पर काट दिया हरा भरा वर्षो पुराना वृक्ष
Image
पत्रकारों द्वारा विकसित की गई पत्रकार वाटिका का विधायक ने किया शुभारंभ
Image
ये दुनिया नफरतों की आखरी स्टेज पर है  इलाज इसका मोहब्बत के सिवा कुछ भी नहीं है ,मेले में सफलतापूर्वक आयोजित हुआ मुशायरा
उज्जैन के अश्विनी शोध संस्थान में मौजूद हैं 2600 साल पुराने सिक्के
Image
राम मंदिर के निर्माण को लेकर भी बहुत कुछ कह गए कुमार विश्वास,,,,,,, सुप्रीम कोर्ट , करोड़ों राम भक्त और मोदी जी की क्षमता पर सवाल उठाए,,,,,,,, विवाद बढ़ा तो माफी मांगी लेकिन माफी में भी रावण की तरह अहंकार भरे वचन बोल गए,,,,,
Image