रेडियो दस्तक 90.8 FM कार्यक्रम मिशन कोरोना के माध्यम से श्रोताओं को कर रहा है जागरूक


उज्जैन। रेडियो दस्तक 90.8 FM द्वारा यूनिसेफ और कम्यूनिटी रेडियो एसोसिएशन के सहयोग से आमजन में कोरोना महामारी को लेकर जागरूकता लाने के उद्देश्य अपने विशेष कार्यक्रम मिशन कोरोना की श्रृंखला प्रसारित की जा रही है। इसी श्रृंखला की अगली कड़ी का प्रसारण 27 जून को शनिवार शाम 5 बजे किया जा रहा है। जिसका पुनः प्रसारण 28 जून रविवार दोपहर 1 बजे और सोमवार दोपहर 1 बजे किया जायेगा। जिसमें श्रोताओं को ट्रिपल लेयर सर्जिकल मास्क, उसे पहनने से होने वाले लाभ और इसके इस्तेमाल करने के तरीको से श्रोताओं को अवगत कराया जायेगा। वर्तमान में मास्क ने हमारे जीवन में एक महत्वपूर्ण जगह बना ली है। परन्तु अभी भी कई लोगों में मास्क की उपयोगिता और इसके इस्तेमाल के तरीकों को लेकर गंभीरता नहीं है। इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए रेडियो दस्तक 90.8 FM द्वारा इस कार्यक्रम का प्रसारण किया जा रहा है। जिससे की लोग कोरोना से स्वयं का बचाव कर सके। और इस महामारी को फैलने से रोका जा सके। कार्यक्रम का संचालन सुश्री अमृता कुलश्रेष्ठ द्वारा किया गया और मास्क से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां देश के प्रसिद्ध पंचकर्म आयुर्वेद चिकित्सक डाॅ. विनोद बैरागी द्वारा दी गई। इस अवसर पर वरिष्ठ गांधीवादी एवं भारतीय ज्ञानपीठ के अध्यक्ष श्री कृष्णमंगल सिंह कुलश्रेष्ठ , रेडियो दस्तक 90.8 FM के सीएमआरसी मेम्बर डाॅ. चन्दर सोनाने, श्री अरूण देशपांडे , श्री पी. के सिसौदिया, भारतीय महाविद्यालय की प्राचार्य श्रीमती नीलम महाडिक, एकेडमिक डारयरेक्टर श्री गिरिश पंड्या आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम की प्रस्तावना रेडियो दस्तक के स्टेशन डायरेक्टर श्री संदीप कुलश्रेष्ठ ने प्रस्तुत की।


        रेडियो दस्तक 90.8 FM लगातार अपने कार्यक्रमों के माध्यम से आम जनमानस को वैश्विक महामारी कोरोना के प्रति जागरूक करते हुए कोरोना से जुड़ी हर छोटी-बड़ी जानकारी निरन्तर समुदाय तक पहुंचा रहा है और उज्जैन जिला प्रशासन के द्वारा जारी सभी सूचनाओं और बचाव के तरीको से श्रोताओं को अवगत करा रहा है और इससे लोग लाभान्वित भी हो रहे है। यह मिशन कोरोना कार्यक्रम की श्रृंखला का यह दूसरा भाग है। पहला भाग 20 ,21 और 22 जून को प्रसारित किया गया था। मिशन कोरोना कार्यक्रम के माध्यम से उज्जैन और इसके आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में रेडियों दस्तक 90.8 FM ने कोरोना के प्रति जागरूकता में अपना अहम योगदान दिया जा रहा है और ये सिलसिला लगातार जारी है।