रेत का अवैध परिवहन जारी न्यायालय ने भेजा जेल

 


गुना। रेत के अवैध उत्खनन व परिवहन के विरूद्ध निरंतर कार्यवाही जारी हैं जिसमें एक मामला पुलिस थाना विजयपुर के अंतर्गत आया हैं जिसमें पुलिस भ्रमण के दौरान ग्राम डोंगर में मेन रोड पर सामने से एक लाल रंग का मैसी ट्रैक्टर ट्रॉली मे रेत भरे आता दिखा जिसे रोककर ट्रेक्टर चालक का नाम पता पूछा तो अपना नाम मुलायम सिंह यादव पुत्र भगवत सिंह यादव उम्र 24 साल निवासी ग्राम भैसाना थाना राधौगढ़ का होना बताया चालक ने ट्राली रेत विक्रय हेतु लाना बताया उक्त के संबंध में चालक से रॉयल्टी/वैध दस्‍‍‍‍‍‍‍तावेज मांगे तो न होना बताया जिसके बाद ट्रैक्टर-ट्रॉली को जप्त कर आरोपी चालक मुलायम सिंह यादव के विरूद्ध अपराध क्रमांक 63/2020 पर अपराध पंजीबद्ध कर थाना विजयपुर पुलिस ने विवेचना में लिया। 


 


 मीडिया सेल प्रभारी निर्मल कुमार अग्रवाल ने बताया कि उक्त आरोपी मुलायम सिंह यादव को अवैध रेत के संबंध में आज दिनांक 12/06/2020 को न्यायालय सीजेएम गुना में पेश किया गया जिसमें वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से पैरवी श्रीमति सविता बजाज एडीपीओ गुना द्वारा की गयीं जिसके आधार पर न्यायालय ने आरोपी को जेल भेज दिया। 


 


 


          


Popular posts
छंटनी के नाम पर काट दिया हरा भरा वर्षो पुराना वृक्ष
Image
पत्रकारों द्वारा विकसित की गई पत्रकार वाटिका का विधायक ने किया शुभारंभ
Image
ये दुनिया नफरतों की आखरी स्टेज पर है  इलाज इसका मोहब्बत के सिवा कुछ भी नहीं है ,मेले में सफलतापूर्वक आयोजित हुआ मुशायरा
उज्जैन के अश्विनी शोध संस्थान में मौजूद हैं 2600 साल पुराने सिक्के
Image
राम मंदिर के निर्माण को लेकर भी बहुत कुछ कह गए कुमार विश्वास,,,,,,, सुप्रीम कोर्ट , करोड़ों राम भक्त और मोदी जी की क्षमता पर सवाल उठाए,,,,,,,, विवाद बढ़ा तो माफी मांगी लेकिन माफी में भी रावण की तरह अहंकार भरे वचन बोल गए,,,,,
Image