सीएचएल अस्पताल में घूम रहा है कोरोनावायरस,,, अरविंद नगर का उद्योगपति और कमला नेहरू मार्ग के किराना व्यापारी की पत्नी चपेट में आई,, आरडी गार्डी में दो मौत हुई, अरविंदो में भी एक मौत

उज्जैन। आज के हेल्थ बुलिटिन में यूं तो 380 जांच में से सिर्फ तीन पॉजिटिव आए हैं आंकड़ों के हिसाब से 1% से भी कम लेकिन यदि इन तीन पॉजिटिव आने वालों के क्षेत्रों पर नजर डालें तो स्थिति भयावह नजर आती है, शहर के बिल्कुल मध्य स्थित अरविंद नगर से एक 30 वर्षीय युवक पॉजिटिव आया है, युवक का स्वयं का पावर लूम का उद्योग है जबकि इसके पिता जी क्षेत्र के जाने-माने प्रॉपर्टी ब्रोकर है, कमला नेहरू मार्ग से 40 वर्षीय एक महिला भी पॉजिटिव आई है, कमला नेहरू मार्ग पर पिछले 7 दिनों में यह सातवा प्रकरण है बताया जाता है कि महिला के पति का शहीद पार्क पर रिटेल किराना स्टोर है जबकि महिला के पिता शहर के जाने माने पत्थर व्यापारी है। इसके अलावा कनीपुरा रोड पर स्थित तिरुपति धाम में भी एक 52 वर्षीय पुरुष कोरोना की चपेट में आ गया है।कोरोना जिस ढंग से नए क्षेत्र में प्रवेश कर रहा है वह बहुत खतरनाक है। कोरोना से मरने वालों कि संख्या भी अब बढ़कर69 हो गई है, सबसे ज्यादा चौका देने वाली मौत आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज में ,जयसिंह पुरा निवासी 50 वर्षीय व्यक्ति की है, यह व्यक्ति पिछले 7 दिनों से इंदौर रोड स्थित सीएचएल अस्पताल में भर्ती था, कल रात को ऑरडी गाआरडी मेडिकल कॉलेज में इसे 10:25 पर भर्ती किया गया और भर्ती करने के 20 मिनट बाद ही इस ने दम तोड़ दिया, सीएचएल अस्पताल कहीं ना कहीं घोर लापरवाही बरती जा रही है, क्योंकि 50 वर्षीय यह व्यक्ति भी वहां 7 दिनों से इलाज ले रहा था, और कल इसकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी, इसका सीधा का अर्थ यह है कि सीएचएल अस्पताल में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का इलाज हो रहा है। इसके पहले भी अनेक मरीज जो यहां भर्ती थे बाद में कोरोना पॉजिटिव निकले, अर्थात उज्जैन के सीएचएल अस्पताल में कोरोनावायरस घूम रहा है। दूसरी मौत भी आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज में ही हुई है बताया जाता है कि 72 वर्षीय जिस पुरुष की मौत हुई है वह पिछले 9 जून से अस्पताल में भर्ती था, इसकी रिपोर्ट भी कोरोना नेगेटिव आई थी, ऐसा आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर का कहना है। इस मृत्यु को हेल्थ बुलेटिन में शामिल नहीं किया गया है, बुलेटिन में कमला नेहरू मार्ग निवासी एक 70 वर्षीय महिला जो डायरेक्ट इंदौर के अरविंदो अस्पताल में भर्ती हो गई थी उसकी आज मौत होने पर शामिल किया गया है।इस तरह आज बुलेटिन में शामिल 2 मौत में से एक अरविंदो में और दूसरी आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज में हुई है।


Popular posts
छंटनी के नाम पर काट दिया हरा भरा वर्षो पुराना वृक्ष
Image
ये दुनिया नफरतों की आखरी स्टेज पर है  इलाज इसका मोहब्बत के सिवा कुछ भी नहीं है ,मेले में सफलतापूर्वक आयोजित हुआ मुशायरा
पत्रकारों द्वारा विकसित की गई पत्रकार वाटिका का विधायक ने किया शुभारंभ
Image
उज्जैन के अश्विनी शोध संस्थान में मौजूद हैं 2600 साल पुराने सिक्के
Image
राम मंदिर के निर्माण को लेकर भी बहुत कुछ कह गए कुमार विश्वास,,,,,,, सुप्रीम कोर्ट , करोड़ों राम भक्त और मोदी जी की क्षमता पर सवाल उठाए,,,,,,,, विवाद बढ़ा तो माफी मांगी लेकिन माफी में भी रावण की तरह अहंकार भरे वचन बोल गए,,,,,
Image