:-भारत सरकार के पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी के राज्यसभा के उम्मीदवार ज्योतिराज सिंधिया जी के राज्यसभा में निर्वाचित होने पर सिंधिया फाउंडेशन एवं मुख्यमंत्री कछवाय पूर्व सांसद मेमोरियल ट्रस्ट परिवार द्वारा माता और बहनों को पौधे वितरित किए इस अवसर पर ट्रस्ट चेयरमैन नरेंद्र कछवाय नागपुरा पंचायत की पंच अर्चना कछवाय, सावित्री भाटिया आशा बांगर ,पायल बांगर ,मंजू चतुर्वेदी ,नीलम भाटिया ,अनीता सेन ,रीना जायसवाल ,जितेंद्र सिंह राजपूत( घटिया ),अरविद मालवीय अमरीश प्रजापत( बिछडोद) ,रवि शंकर सोंनगरह, राजू कुशवाह, दीपक चौहान उपस्थित थे यह जानकारी ट्रस्ट के सचिव राहुल कछवाय ने दी
सिंधिया फाउंडेशन एवं हुकम चंद कछवाय पूर्व सांसद मेमोरियल ट्रस्ट परिवार द्वारा ज्योतिरादित्य सिंधिया जी के राज्यसभा सदस्य निर्वाचित होने पर पौधे वितरित किए