ठेले वाले कहीं कोरोना ना फैला दे,,, अब तक की सारी मेहनत पर फिर जाएगा पानी

उज्जैन। बाजार खुलते ही सड़कों पर सैकड़ों की तादाद ठेले वालों ने कब्जा कर लिया है, बगैर किसी सुरक्षा एवं सोशल डिस्टेंस की धज्जियां उड़ा कर व्यापार किया जा रहा है, जो आने वाले दिनों में कोरोनावायरस को फैलाने में अहम भूमिका निभाएंगे, ठेले वालों पर लेफ्ट राइट का नियम भी लागू नहीं होता जिससे प्रतिदिन सर्राफा छतरी चौक ,पटनी बाजार गोपाल मंदिर आदि क्षेत्रों में ठेलेे लगाकर व्यापार किया जा रहा है जिससे कोरोना फैलने का खतरा बना हुआ है क्योंकि ठेले वालों की वजह से कई बार यातायात भी अवरुद्ध हो रहा है। वरिष्ठ अधिकारियों को स्पष्ट नीति बनाना चाहिए और ठेले वालों के खिलाफ उचित कार्रवाई करना चाहिए।