उज्जैन। आज अलग-अलग दो हेल्थ बुलिटिन जारी किए गए दोनों बुलेटिन के मुताबिक कुल 429 जांच में 15 पॉजिटिव आए हैं, गणित का हिसाब लगाएं तो मात्र 3.5 प्रतिशत,,,,, इतने कम प्रतिशत में पॉजिटिव आना सुखद हो सकता है लेकिन जिस तरह नए क्षेत्रों में कोरोना दस्तक दे रहा है वह चिंताजनक है। आज जिन नए क्षेत्रों में कोरोना पहुंचा है उनमें छोटी मायापुरी, सेठी नगर, कहार वाडी ,श्री राम कॉलोनी , विक्रमादित्य क्लॉथ मार्केटऔर ग्रामीण क्षेत्र में शक्कर वासा के नाम प्रमुख है । पहले से ही कोरोना की मार झेल रहे इंदिरा नगर, गौतम मार्ग, वैशाली नगर, देसाई नगर अबदालपुरा, का और नेहरू नगर में भी फिर से पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं। सबसे ज्यादा चौका देने वाला मामला उज्जैन के होलसेल कपड़ा मार्केट , विक्रमादित्य क्लॉथ मार्केट का है, यहां के एक प्रसिद्ध साड़ी व्यवसाई की पत्नी जिनका इलाज पहले से ही कोविड-19 माधव नगर अस्पताल में चल रहा है ,कोरोना पॉजिटिव आई है, 58 वर्षीय इस महिला के पॉजिटिव आने के बाद विक्रमादित्य क्लॉथ मार्केट में व्यापारियों में हड़कंप मच गया है। क्योंकि क्लॉथ मार्केट में अधिकांश व्यापारी नीचे दुकान और ऊपर मकान वाले हैं, जिस व्यापारी की पत्नी को कोरोना पॉजिटिव आया है , इसका इलाज इंदौर के अरविंदो अस्पताल में चल रहा है हालांकि व्यापारी की रिपोर्टनेगेटिव आई थी लेकिन अब उसकी पत्नी की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद क्षेत्र के व्यापारियों में सनसनी फैल गई है, प्रशासन की टीम भी शाम को विक्रमादित्य क्लॉथ मार्केट में पहुंच गई थी और कुछ सैंपल भी लिए गए हैं। जिस तरह धीरे धीरे संक्रमण नए क्षेत्र में प्रवेश कर रहा है, उससे चिंता होना स्वाभाविक है। माधव नगर अस्पताल से आज 5 मरीज डिस्चार्ज भी किए गए हैं, कोविड-19 नोडल अधिकारी डॉक्टर एचपी सोनानिया ने बताया कि माधव नगर अस्पताल में अच्छे उपचार के कारण बहुत जल्दी मरीज रिकवरी कर रहे हैं। डी मार्ट पर 10 हजार रुपये का स्पॉट फाइन
उज्जैन शहर के इंदौर रोड पर स्थित डी मार्ट द्वारा बिना अनुमति के माल को खोलने के कारण कोरोना स्क्वाड द्वारा उक्त संस्था के विरुद्ध 10 हजार रुपये का स्पॉट फाइन किया गया है।उल्लेखनीय है कि कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री आशीष सिंह द्वारा जिले में कोरोना संक्रमण रोकने के लिए मॉल मल्टीप्लेक्स को खोलने की अनुमति नहीं दी गई है। इसी तारतम्य आज डी मार्ट खुला होने की सूचना पर कोरोना स्क्वाड द्वारा स्पॉट पर जाकर संबंधित संस्था के विरुद्ध फाइन लगाया गया है। यह जानकारी एडीएम श्रीमती विदिशा मुखर्जी द्वारा दी गई ।