8साल के मासूम का अपहरण कर 30 लाख रूपये फिरौती की मांग कर हत्या करने वाले आरोपी दम्पत्ति को जेल भेजा

8साल के मासूम का अपहरण कर 30 लाख रूपये फिरौती की मांग कर हत्या करने वाले आरोपी दम्पत्ति को जेल भेजा


जिला मिडिया प्रभारी सचिन रायकवार एडीपीओ शाजापुर ने बताया कि, न्यायालय श्रीमान जेएमएफसी महोदय शुजालपुर द्वारा आरोपीगण ममता मालवीय पति देवीलाल पाटीदार उम्र 30 वर्ष और देवीलाल पिता कन्हैयालाल पाटीदार उम्र 36 वर्ष निवासीगण कुमारिया खास थाना मोहन बड़ोदिया हाल मुकाम प्रेम नगर कॉलोनी शुजालपुर मंडी को जेल वारंट बना कर जेल भेजा गया।


श्री संजय मोरे अतिरिक्त डीपीओ शुजालपुर द्वारा दी गई जानकारी अनुसार दिनांक 9 जुलाई 2020 को फरियादी राजेश चंदेल का लड़का रूद्र चंदेल उम्र 8 वर्ष 3:00 बजे दिन में पड़ोसी ममता बाई जो गोपाल रायकवार निवासी प्रेम नगर कॉलोनी के मकान में किराये से रहती है। उसके घर उसकी लड़की रोशनी के साथ खेल रहा था। थोड़ी देर बाद रुद्र की मां रानी चंदेल उसे बुलाने गई तो वह नहीं दिखा । रानी चंदेल ने साथ खेल रही रोशनी से पूछा तो उसने बताया कि रूद्र चला गया। फिर वह वापस घर आई और फरियादी को बताया कि रूद्र कहीं नहीं दिखाई दे रहा है। फिर दोनों ने मिलकर आसपास के मोहल्ले में तलाश किया तो उसका कोई पता नहीं चला। रिपोर्ट फरियादी ने थाना शुजालपुर मंडी पर की जिस पर से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना के दौरान यह तथ्य सामने आया कि अपहरण कर फिरौती में 30 लाख रूपये की मांग की गई । रूपये नहीं देने पर रुद्र को पानी के ड्रम में डुबोकर उसकी बेरहमी से हत्या कर बालक के शव को छुपाने के लिए घर के अंदर बनी पानी की कुंडी में फेंक दिया गया। आरोपीगण को आज दिनांक 11 जुलाई 2020 को सक्षम न्यायालय में प्रस्तुत किया गया। जहां से माननीय न्यायालय द्वारा उनका जेल वारंट बनाकर जेल भेजा गया।दिनांक 11-07-2020


न्‍यायालय, पुलिस, जेल, एवं अभियोजन को जोड़ने हेतु केन्‍द्र सरकार ने सिस्‍टम तैयार किया


 चार महत्‍वपूर्ण विभागों को एक साथ कंप्‍यूटर नेटवर्क में लाने के लिये केन्‍द्र सरकार ने ईन्‍ट्रीग्रेटेड क्रिमिनल जस्टिस सिस्‍टम (आई.सी.जे.एस.) पोर्टल तैयार किया है। इसमें न्‍यायालय, पुलिस, अभियोजन और जेल विभाग को शामिल किया गया है। 


 


 जिला मिडिया प्रभारी सचिन रायकवार एडीपीओ शाजापुर ने बताया कि, केन्‍द्र सरकार ने क्रिमिनल जस्टिस सिस्‍टम में सूचना प्रौद्योगिकी के माध्‍यम से सूचनाओं का आदान प्रदान करने के संबंध में ईन्‍ट्रीग्रेटेड क्रिमिनल जस्टिस सिस्‍टम (आई.सी.जे.एस.) पोर्टल तैयार किया गया है। उक्‍त पोर्टल के माध्‍यम से म.प्र. के क्रिमिलन जस्टिस सिस्‍टम के महत्‍पूर्ण विभाग को जोडा गया है।


 लोक अभियोजन संचालक माननीय पुरूषोत्‍तम शर्मा के द्वारा उक्‍त महत्वपूर्ण योजनाओं के क्रियान्‍वयन हेतु जिला एवं तहसील न्‍यायालयों में अभियोजन अधिकारीगणों द्वारा संचालित प्रकरणों की जानकारी तथा लीगल ओपिनियन, इत्‍यादि जानकारी अपडेट करने हेतु प्रत्‍येक जिले में एक नोडल अधिकारी एवं दो मास्‍टर ट्रेनर नियुक्‍त किये गये है। आई.सी.जे.एस. सिस्‍टम में न्‍यायपालिका का सॉफ्टवेयर ई-कोर्ट, पुलिस का सॉफ्टवेयर सीसीटीएनएस, अभियोजन का सॉफ्टवेयर ई-प्रॉसीक्‍यूशन, जेल का सॉफ्टवेयर ई-जेल को नेटवर्क से जोडा गया है।


 माननीय संचालक महोदय के आदेश पर डीपीओ श्री देवेन्‍द्र कुमार मीणा द्वारा जिला लोक अभियोजन अधिकारी कार्यालय शाजापुर में अतिरिक्‍त डीपीओ श्री रमेश सोलंकी को नोडल अधिकारी, सहायक ग्रेड-3 श्री पवन कुमार द्विवेदी एवं श्री प्रमोद कुमार शर्मा को मास्‍टर ट्रेनर नामांकित किया गया है।


 अभियोजन विभाग ने की पुरस्कृत अधिकारियों की घोषणा


 मध्य प्रदेश लोक अभियोजन विभाग के अंतर्गत अभियोजन अधिकारीगण के कार्यों एवं दक्षता का मूल्यांकन कर उन्हें प्रोत्साहित करने की दृष्टि से अभियोजन वार्षिक पुरस्कार योजना स्थापित की गई है। उक्त योजना के तहत वर्ष 2019 हेतु पुरस्कार/ ट्रॉफी विभाग के संचालक महानिदेशक श्री पुरुषोत्तम शर्मा द्वारा दिनांक 10 जुलाई 2020 को प्रदान की गई। जिसमें ई ट्रेनिंग एवं जनसंपर्क संबंधी कार्य हेतु *Best innovation professional working* का पुरस्कार श्रीमती मौसमी तिवारी राज्य प्रमुख जनसंपर्क अधिकारी को दिया गया।बीपुस्तक लेखन हेतु *Best significant professional working* का पुरस्कार सुश्री सीमा शर्मा उज्जैन संभाग जनसंपर्क अधिकारी को दिया गया। *Best Zonal ADPO Ujjain Zone* का पुरस्कार पवन सोलंकी एडीपीओ शाजापुर को दिया गया। *Maximum Number of Written Final Argument* का पुरस्कार अनूप गुप्ता एडीपीओ शाजापुर को दिया गया ।


उपरोक्त पुरस्कार/ ट्रॉफी से सम्मानित होने पर सुश्री प्रेमलता सोलंकी उपसंचालक अभियोजन शाजापुर , श्री देवेंद्र मीणा डीपीओ शाजापुर, श्री संजय मोरे अतिरिक्त डीपीओ शुजालपुर, श्री रमेश सोलंकी अतिरिक्त डीपीओ शाजापुर , अभियोजन अधिकारीगण सचिन रायकवार, यजुर्वेन्द्र सिंह खींची , अजय शंकर, राघवेंद्र प्रताप सिंह धाकड़, कमल सिंह गोयल, अजय बुंदेला आदि अधिकारी/ कर्मचारीगण ने उन्हें शुभकामनाएं दी।


 


 


Popular posts
शहर के प्रसिद्ध चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ सुरेश समधानी द्वारा छत से कूदकर आत्महत्या किए जाने की कोशिश
Image
ये दुनिया नफरतों की आखरी स्टेज पर है  इलाज इसका मोहब्बत के सिवा कुछ भी नहीं है ,मेले में सफलतापूर्वक आयोजित हुआ मुशायरा
जब चार करोड़ रुपये प्रतिमाह इलाज़ के लिए देकर भी कॉलेज प्रबंधन अपनी काली करतूतों से बाज़ न आया तब जाकर अपनी नाक बचाने के लिए कलेक्टर को कुर्बान करने का मुहूर्त निकाला गया
Image
फिरोती मांगने वाले एक ओर आरोपी का जमानत आवेदन निरस्‍त ,,,,,,,नाबालिक का अपहरण कर दुष्कर्म करने वाले आरोपी का जमानत आवेदन निरस्त
बेटे के वियोग में गीत बनाया , बन गया प्रेमियों का सबसे अमर गाना
Image