9 वर्ष से फरार चल रहे आरोपी रंजीत का जमानत आवेदन न्यायालय ने किया ख़ारिज

 गुना। प्रकरण वर्ष 2011 से फरार आरोपी रंजीत उर्फ राजन पुत्र पन्नालाल भील उम्र 35 वर्ष निवासी झूमर को पुलिस ने गिरफ्तार कर दिनांक 27/06/2020 को न्यायालय राधौगढ़ के समक्ष प्रस्तुत किया था जहाँ से उसे जेल भेज दिया गया था।


 


            आरोपी रंजीत उर्फ़ राजन ने आज दिनांक 01/07/2020 को न्यायालय राधौगढ़ में जमानत के लिये आवेदन दिया प्रकरण में शासन की ओर से पैरवी श्री मयंक भारद्वाज एडीपीओ राधौगढ़ द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से की गई जिसके आधार पर न्यायालय ने आरोपी का जमानत का आवेदन ख़ारिज कर दिया।


 


               मीडिया सेल प्रभारी निर्मल कुमार अग्रवाल ने बताया कि दिनांक 2/8/2011 को फरियादी संतरी भाई पत्नी गुड्डा भील ने आरोपी पन्नालाल भील, रंजीत भील, सूरत सिंह भील, भूरा भील निवासीगण झूमर के विरुद्ध पति गुड्डा भील की रास्ता रोककर अश्लील गालियां देने व लाठी-डंडों से मारपीट करने एवं जान से मारने की धमकी देने के संबंध में रिपोर्ट की थी जिस पर से थाना जामनेर ने अपराध क्रमांक 187/11 पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया था जिसमें से तीन आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था।


 


 


                   


Popular posts
गुरु पूर्णिमा के अवसर पर ओम साईं फरिश्ते फाउंडेशन एन जी ओ एवं संस्था संकल्प टीम डिवाइन के सहयोग से टावर चौराहा उज्जैन पर साईं बाबा का महा प्रसादी वितरण
Image
बेटे के वियोग में गीत बनाया , बन गया प्रेमियों का सबसे अमर गाना
Image
महाकाल मंदिर परिसर में 9 दरवाजे रहेंगे, बेगम बाग के नाले पर बने मकान 15 मार्च से हटेंगे, आधा अपंगआश्रम मार्ग चौड़ीकरण कि जद में आएगा, महाकाल मंदिर चौराहा मार्ग 24 मीटर चौड़ा होगा, 128 करोड़ का मुआवजा मार्ग चौड़ीकरण में प्रभावितों को दिया जाएगा
Image
ओम साईं फरिश्ते फाउंडेशन द्वारा गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर टावर चौक उज्‍जैन मैं 11 क्विंटल केलो की महाप्रसादी वितरण एवं भव्य भजन संध्या के आयोजन के साथ प्रतिदिन निशुल्क भोजन प्रसादी वाहन का शुभारंभ किया गया
Image
पूर्व मंत्री बोले सरकार तो कांग्रेस की ही बनेगी
Image