गुना। विशेष न्यायालय पॉक्सो गुना में नाबालिग लड़की को भगाने तथा उसके साथ शादी करने और उसके साथ शारीरिक संबंध बनाने के आरोपी विक्रम बंजारा द्वारा जमानत के लिये आवेदन पेश किया गया। प्रकरण में शासन की ओर से पैरवी वीडियो कॉन्फ्रेंसिग के माध्यम से विशेष लोक अभियोजक डी पी ओ गुना द्वारा की गयीं जिसके आधार पर न्यायालय ने आरोपी विक्रम बंजारा का जमानत आवेदन निरस्त कर दिया। मीडिया सेल प्रभारी निर्मल कुमार अग्रवाल ने बताया कि फरियादी ने थाने में आकर रिपोर्ट लेख करायीं कि मैं अपने परिवार सहित खाना खाकर सो गया था घर में मॉ पिता घर की दैलान में सो रहे थे वही मेरी छोटी बहन सो रही थी सुबह हमारी नीद खुली तो देखा बहन घर पर नहीं थी जिसे गांव में व आसपास तलाश किया नहीं मिली मुझे शंका है कि मेरी बहन को कोई अज्ञात व्यक्ति बहला फुसलाकर ले गया हैं उक्त रिपोर्ट पर से थाना आरोन द्वारा अपराध क्रमांक 625/2019 पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया दौराने विवेचना दिनांक 17.06.2020 को प्रकरण में नाबालिग लड़की को विधिवत दस्याब कर उससे पूछताछ कर कथन लिये गये जिसमें उसने कहा कि घटना दिनांक को आरोपी विक्रम पुत्र चरण सिंह बंजारा के साथ भाग जाना बताकर एक दूसरे से शादी कर पति पत्नि की तरह रहकर गलत संबंध बनाया जाना बताया जिस पर से आरोपी विक्रम बंजारा पुत्र चरण सिंह बंजारा उम्र 23 साल निवासी ग्राम बिरखडी गोहद जिला भिण्ड के विरूद्ध नाबालिग लड़की के साथ गलत काम करने के आरोप में धारा 366,376 भादवि के साथ पॉक्सो की धाराओ में अपराध पंजीबद्ध किया और आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था।
नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर भगाकर ले जाने वाले आरोपी को न्यायालय ने भेजा जेल
-- पोक्सो एक्ट के तहत कार्रवाई--
गुना। मीडिया सेल प्रभारी निर्मल कुमार अग्रवाल ने बताया कि फरियादी ने अपनी लड़की गुम होने की रिपोर्ट की थी कि दिनांक 19/04/2020 को मैं तथा मेरे परिवार के सभी लोग शाम को रात के 10 बजे खाना खाकर सो गये मेरी बच्ची भी सो रही थी रात को डेढ़ बजे मेरी पत्नि की नींद खुली तो लड़की नहीं दिखी रात में बिना बताये कही चली गई फिर मैंने व मेरे परिवार वालो ने लड़की को गांव में आसपास तलाश किया कोई पता नहीं चला उक्त रिपोर्ट पर से थाना म्याना द्वारा गुम इंसान क्रं. 13/2020 कायम किया गया विवेचना के दौरान सुरेन्द्र चिढार पुत्र नीलम सिंह चिढ़ार निवासी नईसराय म्याना द्वारा नाबालिग लड़की को बहला फुसलाकर भगा ले जाना पाया गया।
उक्ता घटना पर से थाना म्याना द्वारा अपराध क्रमांक 98/2020 पर अपराध पंजीबद्ध किया गया और आरोपी सुरेन्द्र चिढार को गिरफ्तार कर न्यायालय जेएमएफसी गुना के समक्ष प्रस्तुत किया गया। प्रकरण में शासन की ओर से पैरवी श्रीमति डॉली गुप्ता एडीपीओ गुना द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से की गयीं जिसके आधार पर न्यायालय ने आरोपी को जेल भेज दिया।