भाई के घर में आग लगाने वाले अभियुक्तगण की जमानत निरस्त 

-न्यायालय माननीय श्रीमती विधि डागलिया, न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी तराना जिला उज्जैन के न्यायालय द्वारा अभियुक्तगण 01. संजय पिता अम्बाराम, 02. बजे सिंह पिता अम्बाराम, 03. सुनील पिता अम्बाराम, समस्त निवासीगण ग्राम बंजारी, तहसील तराना जिला उज्जैन का अभियुक्त का जमानत आवेदन निरस्त किया गया। 


 


 अभियोजन मीडिया सेल प्रभारी श्री मुकेश कुमार कुन्हारे ने अभियोजन घटना अनुसार बताया कि दिनंाक 15.06.2020 को फरियादी बाबुलाल पिता बलदेव गुर्जर निवासी माता मंदिर के पास ग्राम बंजारी मक्सी ने थाना मक्सी पर उपस्थित होकर इस आशय की रिपोर्ट लेखबद्ध कराई कि हम तीन भाई थे एक छोटा भाई प्रभु की मृत्यु होने से मेरे हिस्से में भाई बॉटे में मकान आया था जिसमें मैने जानवरों के लिये भुॅसा भर रखा था, सुबह करीब 07ः30 बजे की बात है। मेरा भाई अम्बाराम अपने तीनो लडकों सजंय, बजेसिह और सुनील मेरे घर पर आये मुझे मॉ-बहन की गंदी-गंदी गालिया देने लगे। अभियुक्तगण फरियादी से बोले की इस मकान में तेरा हिस्सा नही है व चारों अभियुक्तगण मुझे मारने दौडे तथा मकान में तोडफोड कर मकान के अंदर रखे भूसे में अम्बाराम ने आग लगा दी। जिससे भूॅसा व मकान में लगी लकडी भी जल गई। चारों अभियुक्तगण ने जाते-जाते जान से मारने की धमकी दी। फरियादी की रिपार्ट पर थाना मक्सी पर अभियुक्तगण के विरूद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट धारा 436,352, 427,294,506 भादवि में अभियुक्तगण के विरूद्ध लेखबद्ध की गई। तीनों अभियुक्तगण को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया एवं न्यायालय में पेश किया गया।


 अभियुक्तगण द्वारा न्यायालय में जमानत आवेदन प्रस्तुत किया गया था, अभियोजन अधिकारी द्वारा जमानत का विरोध करते हुये तर्क किये की अभियुक्तगण ने फरियादी के घर में आग लगाकर गंभीर अपराध कारित किया है। न्यायालय द्वारा अभियोजन के तर्कों से सहमत होकर अभियुक्तगण का जमानत आवेदन निरस्त कर उन्हें जेल भेजा गया।     


 प्रकरण में शासन की ओर से पैरवी श्री सुनील परमार, सहायक जिला अभियोजन अधिकारी, तराना, जिला उज्जैन द्वारा की गई। 


 


               


Popular posts
पूर्व मंत्री बोले सरकार तो कांग्रेस की ही बनेगी
Image
नवनियुक्त मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को उज्जैन तथा अन्य जिलों से आए जनप्रतिनिधियों कार्यकर्ताओं और परिचितों ने लालघाटी स्थित वीआईपी विश्रामगृह पहुंचकर बधाई और शुभकामनाएं दी
Image
बेटे के वियोग में गीत बनाया , बन गया प्रेमियों का सबसे अमर गाना
Image
मॉर्निंग वॉक ग्रुप के सदस्यों ने निकाली तिरंगा रैली “भारत माता की जय” और “वन्दे मातरम्” के नारों से गुंज उठा विक्रम विश्वविद्यालय परिसर
Image
मां चामुंडा का आशीर्वाद लेकर पद ग्रहण किया निगम आयुक्त ने
Image