उज्जैन। आज रात जारी हेल्थ बुलेटिन ने एक बार फिर चौका दिया है, आज वृंदावन धाम महानंदा नगर ,शास्त्री नगर, बागपुरा, दानी गेट ,रतन एवेन्यू ,अंकपत मार्ग ,आर्य समाज मार्ग के अलावा मालीपुरा और ग्राम बोरखेड़ी से पॉजिटिव आए हैं, पॉजिटिव आने वालों में आगर का एक व्यक्ति भी शामिल है, जिसे बुलेटिन में शामिल नहीं किया गया है। दानी गेट पर रहने वाले 66 वर्षीय पुरुष मूलतः मुंबई के निवासी है और जिस मल्टी में वह मुंबई में रहते हैं उसमें कोरोनावायरस के संक्रमण आने के बाद वहां से उज्जैन अपने बड़े भाई की परिवार में आए हैं, क्षेत्र के लोगों का कहना है कि इस परिवार में 10-15 लोग और भी संक्रमित हो सकते हैं। महानंदा नगर में रहने वाला एक 29 वर्षीय युवक भी चपेट में आया, यह युवक बिग बाजार में कर्मचारी है, इसके अलावा महानंदा नगर में रहने वाली एक 8 वर्षीय मासूम बालिका चपेट में भी आई है, बताया जाता है कि यह बालिका अपने नाना नानी के साथ पिछले ढाई महीने से टोक्यो मे थी और दो दिन पहले ही टोकियो,(जापान) से आई है, सूत्रों के मुताबिक बालिका के पिता इंदौर के एक बड़े अखबार समूह में उच्च पद पर कार्यरत है। बुलेटिन के मुताबिक आज फिर 524 जांच रिपोर्ट में से 12 पॉजिटिव आए है। अस्पताल में भर्ती कोरोना पॉजिटिव पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर अब 83 हो गई है, जबकि आज तक आने वाले पॉजिटिव मरीजों की संख्या में में अब 954 हो गई है, एक-दो दिन में आंकड़ा 1000 के पार हो जाएगा। आज प्राप्त रिपोर्ट में महानंदा नगर में रहने वाली एक 8 साल की बच्ची को छोड़कर बाकी सभी पुरुष पॉजिटिव आए हैं। और इधर जबलपुर में 30 जून की एक हाईप्रोफाइल शादी-पार्टी से फैला कोरोना संक्रमण अब बेकाबू नजर आ रहा है। इस शादी-पार्टी से जुड़ा पहला कोविड केस आठ जुलाई को मिला था। उसके बाद शहर में हर दो से तीन दिन में कोरोना के 50 नए केस मिल रहे हैं। इन नौ दिनों में ही शादी-पार्टी के कोरोना कनेक्शन से करीब 80 व्यक्तिसंक्रमित हो चुके हैं। यह चेन शहर में अभी तक मिले कोरोना संक्रमितों की सबसे लम्बी चेन बन गई है। लेकिन, इस चेन में संख्या कम दिखाने के लिए एक ही शादी-पार्टी के सम्पर्क में वाले संक्रमितों की भी अलग-अलग कॉन्टेक्ट हिस्ट्री दशाई जा रही है। मामला जिम्मेदारी अधिकारी से जुड़ा होने के चलते शादी-पार्टी में टूटे प्रतिबंध और सुरक्षा कवच की लापरवाही को अलग-अलग चेन से छिपाकर सम्बंधित पर कड़ी कार्रवाई से बचने का संदेह गहरा रहा है।
ब्रेकिंग,,,,,,,और अब जापान,,,,मुंबई,,, से शहर में आया कोरोना,,,, बिग बाजार का कर्मचारी भी संक्रमित निकला,,,,