ग्रीन एवं क्लीन अभियान के अंतर्गत उज्जैन न्यायालय परिसर में वृक्षारोपण किया गया

उज्जैन। संचालक लोक अभियोजन श्री पुरूषोत्तम शर्मा के निर्देशन में अभियोजन विभाग में शुरू की गई क्लीन एवं ग्रीन योजना के तहत् जिला लोक अभियोजन कार्यालय उज्जैन में उप-संचालक डॉ0 साकेत व्यास, श्री राजकुमार नेमा डी.पी.ओ. के द्वारा पौधारोपण का आयोजन प्रांरभ किया गया। दिनांक 29.07.2020 बुधवार को जिला न्यायालय के परिसर में अमरूद, पीपल, नीम आदि के वृक्षों का वृक्षारोपण एवं उनके संरक्षण का संकल्प लिया गया। वृक्षारोपण के समय माननीय जिला एवं सत्र न्यायाधीश महोदय श्री एस.के.पी. कुलकर्णी उज्जैन, श्रीमान पदमेश शाह सचिव जिला विधिक सहायता केन्द्र, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्रीमती तृप्ति पाण्डेय एवं अन्य न्यायाधीशगणों ने भी वृक्षारोपण में भाग लिया। जिला अभियोजन कार्यालय उज्जैन के अभियोजन अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहेे।