इलाहाबाद बैंक की अधिकारी चपेट में आई, युवक को बियर खरीदना महंगा पड़ा,,,,,,,,, आज 7 पॉजिटिव में से 6 नए क्षेत्रों से,,,,,,, उज्जैन में रविवार को लॉकडाउन नहीं होगा

उज्जैन। आज रात जारी हेल्थ बुलेटिन ने एक बार फिर शहर की नींद खराब कर दी है, पिछले कुछ दिनों से एक भी रिपोर्ट पॉजिटिव नहीं आने के बाद यह प्रचारित किया जा रहा था कि शहर से कोरोना की विदाई शीघ्र होने वाली है लेकिन कल देर रात 4 पॉजिटिव और आज 7 पॉजिटिव आने के बाद यह साफ हो गया है कि शहर से अभी कोरोना जाने वाला नहीं है, चिंता की बात यह भी है कि अब धीरे-धीरे ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना अपने कदम बढ़ा रहा है आज के बुलेटिन के मुताबिक 42 वर्षीय एक युवक तालोद से पॉजिटिव आया है इसके अलावा बड़नगर , घटियाऔर महिदपुर में भी एक-एक पॉजिटिव सामने आए हैं, शेष 4 पॉजिटिव उज्जैन से आए, आज पोजीटिव आने वालों में संत नगर, मुनीनगर, दुर्गा नगर, तालोद, घटिया और महिदपुर ,,,यह सभी नए क्षेत्र है, जहां से पॉजिटिव सामने आए हैं। तालोद से 42 वर्षीय युवक बियर पीने के बाद कोरोना की चपेट में आया है बीयर खरीदने के दौरान वह किसी के संपर्क में आया , दुर्गा नगर में रहने वाला 60 वर्षीय पुरुष घर से ही कपड़े सिलाई का काम करता है इसके मुताबिक किसी ग्राहक के जरिए वह संक्रमित हुआ है। मुनि नगर में रहने वाली 52 वर्षीय महिला इलाहाबाद बैंक आजाद नगर ब्रांच अधिकारी है, इसी बैंक के मैनेजर पहले पॉजिटिव आ चुके हैं और इसी वजह से वह भी संक्रमित हुई है, महिला के पति शहर के वरिष्ठ एडवोकेट है। बैंक के ही कुछ अन्य कर्मचारियों को होम आइसोलेट किया गया है। आज के बुलेटिन के मुताबिक कुल 796 जांच में 7 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है इनमें से 6 नए क्षेत्रों से आए हैं, 5 को होम आइसोलेट किया गया है जबकि 2 को माधव नगर अस्पताल में भर्ती किया गया है।कल जो 4 पॉजिटिव रिपोर्ट आई थी उनमें से एक शहर के वरिष्ठ चिकित्सक के भतीजे हैं और स्वयं भी डॉक्टर है।                                              12 जुलाई रविवार को उज्जैन जिले में लॉकडाउन नहीं होगा



 कल से मास्क नहीं पहनने पर ₹500 का जुर्माना लगेगा


 


उज्जैन । कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री आशीष सिंह ने बताया कि उज्जैन जिले में 12 जुलाई रविवार को लॉकडाउन नहीं किया जाएगा , वर्तमान स्थिति जारी रहेगी । भविष्य में कोरोनावायरस संक्रमण की स्थिति को देखते हुए यदि आवश्यक हुआ तो जिला क्राइसिस मैनेजमेंट समूह की बैठक कर इस संबंध में निर्णय लिया जाएगा । कलेक्टर ने यह भी बताया है कि 12 जुलाई से मास्क नहीं पहनने वालों एवम सोशल डिस्टेंसिनग का पालन नही करने वाले व्यक्ति एवम दुकानदारों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी । रविवार 12 जुलाई से सघन अभियान चलाकर मास्क नही पहनने वालो पर ₹500 का जुर्माना किया जाएगा। जिला प्रशाशन द्वारा सभी नागरिकों एवम दुकानदारो से अपील की गई है कि वे सोशल डिस्टनसिंग का पालन करे व बिना मास्क पहने घर के बाहर नहीं निकले । साथ ही मास्क इस तरीके से लगाये की नाक व मुह ढंका हो ।


Popular posts
नवनियुक्त मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को उज्जैन तथा अन्य जिलों से आए जनप्रतिनिधियों कार्यकर्ताओं और परिचितों ने लालघाटी स्थित वीआईपी विश्रामगृह पहुंचकर बधाई और शुभकामनाएं दी
Image
एमबीबीएस या एमडी में चाहते हैं दाखिला तो अपग्रैड इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस, वानुअतु में करें आवेदन
Image
रोहित पवार को साइबर लॉ में पीएचडी की उपाधि
Image
पूर्व मंत्री बोले सरकार तो कांग्रेस की ही बनेगी
Image
अमलतास विशेष विद्यालय मेंअनूठी पहल – राखी के बंधन की डोर के साथ इन बच्चो के होंसलो को करे और मजबूत
Image