उज्जैन। नाग पंचमी पर अवैध तौर पर महाकाल मंदिर परिसर में प्रवेश और नाग चंद्रेश्वर मंदिर में दर्शन करने का वीडियो जारी होने के बाद प्रशासन हरकत में आया और जिलाधीश आशीष सिंह ने एसपी को पत्र लिखकर गोलू शुक्ला, दीपेंद्र सिंह सोलंकी व अन्य लोगों की पहचान कर उनके खिलाफ धारा 188 में तत्काल प्रकरण दर्ज करने को कहा है। इसके अलावा नागचंद्रेश्वर मंदिर के गेट पर लगे कर्मचारी को भी निलंबित करने के निर्देश जारी किए गए हैं पत्र में लिखा गया है कि गोलू शुक्ला व अन्य लोगों ने महामारी एक्ट के प्रावधानों का उल्लंघन कर अवैध तौर पर दर्शन किए हैं और इसका वीडियो भी जारी किया है। उल्लेखनीय है कि आम नागरिकों पर प्रतिबंध लगाया गया था, जबकि अनेक विशिष्ट व्यक्तियों ने नागचंद्रेश्वर मंदिर के दर्शन किए, सेल्फी ली और सोशल मीडिया पर पोस्ट की थी।
इंदौरी नेताओं पर अवैध तौर पर प्रवेश कर दर्शन करने पर धारा 188 में प्रकरण दर्ज होगा