जुर्म: संगीन अपराध कर दुष्कर्मी भाग रहा था भोपाल पुलिस ने पकड़ा कोर्ट ने जेल भेजा

 


घटना से 24 घंटे के अंदर पकड़ा


गुना। मीडिया सेल प्रभारी निर्मल कुमार अग्रवाल ने बताया कि दिनांक 23 जुलाई 2020 को पीड़ित नाबालिग की मां द्वारा थाना जामनेर पुलिस को नाबालिग लड़की के साथ ग्राम सियाखेड़ी निवासी गोविन्द सैन पुत्र बद्रीलाल सेन द्वारा जबरदस्ती बुरा काम किये जाने की रिपोर्ट की गई, जिस पर से थाना जामनेर में आरोपी गोविन्द सेन के विरूद्ध अपराध क्रमांक 118/2020 धारा 376, 506 भादवि एवं 3/4 पोक्सो एक्ट का प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान जामनेर पुलिस को आरोपी के भोपाल भागने की तैयारी में गांव से निकलने की जानकारी मिलने पर वह तत्काल मय दलबल के वहां पहुची और आरोपी को गिरफ्तार कर जेएमएफसी न्यायालय गुना में पेश किया गया जहाँ से न्यायालय ने आरोपी को जेल भेजने का आदेश दिया।       


118 लीटर शराब व 800 लीटर महुआ लाहान के साथ महिला गिरफ्तार जेल भेजा


गुना मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट गुना ने रामा बाई सहरिया को जेल भेजा।


           मीडिया सेल प्रभारी निर्मल कुमार अग्रवाल ने बताया कि आबकारी विभाग द्वारा ग्राम सिलावटी में दबिश देकर 118 लीटर हाथ भट्टी की कच्ची शराब बरामद की इस दौरान करीब 800 लीटर महुआ लहान सैंपल लेकर शेष लाहान को मौके पर ही नष्ट किया आबकारी विभाग ने मौके पर रामा बाई सहरिया को गिरफ्तार किया शराब की कीमत करीब 50,000 है इस कार्रवाई में आबकारी विभाग ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है


           


Popular posts
गुरु पूर्णिमा के अवसर पर ओम साईं फरिश्ते फाउंडेशन एन जी ओ एवं संस्था संकल्प टीम डिवाइन के सहयोग से टावर चौराहा उज्जैन पर साईं बाबा का महा प्रसादी वितरण
Image
बेटे के वियोग में गीत बनाया , बन गया प्रेमियों का सबसे अमर गाना
Image
महाकाल मंदिर परिसर में 9 दरवाजे रहेंगे, बेगम बाग के नाले पर बने मकान 15 मार्च से हटेंगे, आधा अपंगआश्रम मार्ग चौड़ीकरण कि जद में आएगा, महाकाल मंदिर चौराहा मार्ग 24 मीटर चौड़ा होगा, 128 करोड़ का मुआवजा मार्ग चौड़ीकरण में प्रभावितों को दिया जाएगा
Image
पूर्व मंत्री बोले सरकार तो कांग्रेस की ही बनेगी
Image
ओम साईं फरिश्ते फाउंडेशन द्वारा गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर टावर चौक उज्‍जैन मैं 11 क्विंटल केलो की महाप्रसादी वितरण एवं भव्य भजन संध्या के आयोजन के साथ प्रतिदिन निशुल्क भोजन प्रसादी वाहन का शुभारंभ किया गया
Image