संचालक महोदय ने वीसी में दिए निर्देश
जिला मीडिया प्रभारी सचिन रायकवार ने बताया कि, दिनांक 04.07.2020 को म.प्र. लोक अभियोजन संचालनालय भोपाल के संचालक श्री पुरूषोत्तम शर्मा द्वारा म.प्र. के सभी जिलो की समीक्षा बैठक वीडियो कांन्फे्सिंग के माध्यम से ली गई। बैठक में शाजापुर जिले से सुश्री प्रेमलता सोलंकी उपसंचालक अभियोजन, श्री देवेन्द्र मीणा डीपीओ, श्री रमेश सोलंकी अति. डीपीओ , सचिन रायकवार , अजय प्रताप सिंह बुंदेला, यजुर्वेन्द्र सिंह खिंची, अजय शंकर, आदि अधिकारी व कर्मचारी गण उपस्थित रहे।
उक्त वीसी में संचालक श्री शर्मा द्वारा अभियोजन अधिकारियो द्वारा किये गये कार्यो की समीक्षा कर विशिष्ट कार्यो की सराहना की गयी व जिन जिलो का कार्य संतोषजनक नही होने पर उनको समझाईश देते हुए कार्यप्रणाली में आवश्यक सुधार के दिशा निर्देश दिये गये। एससीएसटी एक्ट, पॉक्सो एक्ट, वन्यप्राणी अधिनियम, एनडीपीएस एक्ट एवं महिला संबंधी प्रकरणों की विशेष रूप से मॉनिटरिंग कर उक्त प्रकरणों के प्रभावी क्रियान्वयन एवं सतत् निगरानी हेतु राज्य समन्वयक को दिशा निर्देश दिये गये जिसमें प्रमुख रूप से उक्त अधिनियमों से संबंधित विशेषज्ञता हेतु अभियोजन अधिकारियों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करे।
इनके द्वारा विशेष रूप से अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वे शारीरिक व मानसिक रूप से स्वस्थ रहे। इस संबंध में विशेष जागरूकता एवं ध्यान की आवश्यकता है, इसके लिए सभी अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण प्रतिदिन शारीरिक व्यायाम, योगा, ध्यान करे तथा अपने द्वारा किये गये शारीरिक व्यायाम की फोटो एवं वीडियो अपना वाट्सग्रुप बनाकर उसमें शेयर करे जिससे कि फिटनेस के प्रति जागरूकता बढे तथा सभी जिलों के अभियोजन अधिकारी एवं कर्मचारी अपना कार्यालय क्लीन एवं ग्रीन रखे इसके लिए वृक्षारोंपण कार्यक्रम आयोजित कर अधिक से अधिक वृक्षारोंपण किया जाए।
शाजापुर के वन एवं वन्य प्राणियों के मामलों में पैरवी हेतु एडीपीओ धाकड़ नियुक्त
माननीय संचालक महोदय श्री पुरुषोत्तम शर्मा लोक अभियोजन संचालनालय मध्यप्रदेश भोपाल के निर्देश के पालन में शाजापुर में लंबित वन एवं वन्य प्राणी से संबंधित आपराधिक प्रकरणों में अभियोजन संचालन हेतु श्री देवेंद्र कुमार मीणा डीपीओ शाजापुर द्वारा राघवेन्द्र प्रताप सिंह धाकड़ सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी शाजापुर को नियुक्त कर अधिकृत किया गया ।