कल ही कंटेनमेंट से मुक्त हुआ भागसी पुरा आज फिर कंटेनमेंट हुआ, लैब संचालक और एलआईसी का एजेंट पॉजिटिव निकला

उज्जैन। टेक्निकल कारणों से 3 जुलाई को जारी होने वाला हेल्थ बुलिटिन आज 4 जुलाई को सुबह जारी हुआ, 827 रिपोर्ट में से सिर्फ एक पॉजिटिव रिपोर्ट आई है, अस्पताल में भर्ती 18 मरीजों में से अब सिर्फ 7 में कोरोना के लक्षण है। भागसी पूरा में रहने वाले 42 वर्षीय युवक की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है, युवक के पिता जोकि ढाबा रोड पर क्लीनिक चलाते हैं वह भी पिछले 15 दिनों से आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज में भर्ती थे और 2 दिन पहले ही डिस्चार्ज हुए थे, भागसी पूरा का कंटेनमेंट कल ही खुला था, जिसे आज फिर कंटेनमेंट कर दिया गया है। सूत्रों के मुताबिक जिस युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, वह एक लैब का संचालन करता है साथ ही एलआईसी का एजेंट भी है। विक्रमादित्य क्लॉथ मार्केट के प्रसिद्ध साड़ी व्यापारी की कोरोना से मौत को उज्जैन में छुपाने की सनसनीखेज कहानी भी जरूर पढ़ें