उज्जैन। आज फिर कोरोना बुलेटिन ने चौका दिया है, आज आने वाले 24 पॉजिटिव में से एक दर्जन से अधिक युवा चपेट में आए हैं, इन युवाओं की उम्र 18 वर्ष, 22 वर्ष, 24 वर्ष के आसपास है। युवाओं की बढ़ती संख्या तो चिंताजनक है ही , साथ ही बड़े पैमाने पर ग्रामीण क्षेत्रों में फैलने के कारण आने वाले दिनों में हालात और भी बिगड़ सकते हैं, आज प्राप्त रिपोर्ट में बड़नगर ,नागदा और महिदपुर से 7 पॉजिटिव आए हैं, इनमें से अधिकतर युवा वर्ग से हैं। इसके अलावा विद्यानगर में रहने वाली एक 58 वर्षीय महिला रेलवे हॉस्पिटल में चीफ नर्स है, ढाबा रोड पर रहने वाले 36 वर्षीय पुरुष भी कोरोना पॉजिटिव आए हैं, उक्त युवक का पूरा परिवार ,मोहन टॉकीज के सामने बहु मंजिली प्रसिद्ध साड़ी की दुकान संचालित करते हैं, उक्त साड़ी की दुकान पर प्रतिदिन बड़ी संख्या में ग्राहक आते हैं । राम जी की गली में देश भर में प्रसिद्ध पुडी,सब्जी और मिष्ठान की शॉप के मालिक और उनके पुत्र भी पॉजिटिव आए हैं इसके अलावा रविंद्र नगर में रहने वाली 18 साल की बालिका भी कोरोना की चपेट में आई है बताया जाता है कि लड़की परिवार के साथ कॉलोनी में स्थित गार्डन में ही रहती है, पुलिस लाइन से भी 28वर्षीय महिला और 40 वर्षीय पुरुष पॉजिटिव आए है। आज पॉजिटिव आने वालों में देसाई नगर, प्रगति नगर, महाकाल घाटी ,दताना ,श्री राम नगर ,विद्यानगर, रविंद्र नगर ,पुलिस लाइन, राम जी की गली ,ढाबा रोड, अंबेडकरनगर ,वृंदावन धाम के अलावा नया खेड़ी ,नागदा, उन्हेल बड़नगर और महिदपुर के लोग हैं। अस्पताल में अब 186 मरीज भर्ती है।
मोहन टॉकीज क्षेत्र के प्रसिद्ध साड़ी व्यापारी, राम जी की गली के प्रसिद्ध मिष्ठान व्यापारी के अलावा चीफ नर्स और बड़ी संख्या में युवा चपेट में आए