पेट्रोल डालकर आग लगाकर हत्या करने वाले अभियुक्त का जमानत आवेदन निरस्त

 


उज्जैन।विशेेष न्यायाधीश (पॉक्सो एक्ट) डॉ0 (श्रीमती) आरती शुक्ला पाण्डेय, अपर सत्र न्यायाधीश महोदय उज्जैन, के न्यायालय द्वारा अभियुक्त शुभम उर्फ इल्ली पिता अशोक, निवासी फ्रीगंज उज्जैन का जमानत आवेदन निरस्त किया गया। 


 उप-संचालक (अभियोजन) डॉ साकेत व्यास ने अभियोजन घटना अनुसार बताया कि घटना इस प्रकार है, कि दिनांक 23.02.2020 को फरियादी गणेश पिता कमलेश ने पुलिस को रिपोर्ट दर्ज कराई कि दिनंाक 22.02.2020 को सुबह करीबन 10ः00 बजे नानाखेडा स्थित भंाग घोटा की दुकान पर भांग पीने आया था। उसने भांग घोटा की दुकान पर से 10 रूपये की भांग पीकर वहॉ से चला गया था, मैं ओम कैफे के सामने नानाखेडा बस स्टेण्ड पहुंचा तो मेरी पहचान वाला सूरज व शुभम मिले जिन्होने पाउच खाने के लिये मेरे से पैसे मांगे तो मेने कहा कि मेरे पास पैसे नही है। इसी बात को लेकर दोनो ने मुझे मॉ-बहन की नंगी-नंगी गालिया देने लगे, मैने गालिया देने से मना किया तो अभिुक्त सूरज यादव जान से मारने की नियत से हाथ मे रखी पेट्रोल की बोतल मेरे उपर डाल दी और एक अन्य अभियुक्त शुभम ने उसे आग लगा दी। मैं चिल्लाकर भागा और आग बुझाई तो सूरज और शुभम ने उसे फिर से पकडा और उससे बोले तुझे अस्पताल लेकर चलते हैं। अभियुक्तगण फरियादी से बोले कि किसी को कुछ नही बताना नही तो तुझे जान से खत्म कर देगे। अभियुक्तगण उसे सी.एच. अस्पताल में भर्ती कराया। 


 फरियादी की रिपोर्ट पर थाना नानाखेडा पर प्रथम सूचना रिपोर्ट लेखबद्ध की गई। पुलिस अनुसंधान के दौरान फरियादी गणेश की उपचार के दौरान मृत्यु हो गई। 


 अभियुक्त द्वारा न्यायालय में जमानत आवेदन प्रस्तुत किया गया था, अभियोजन अधिकारी द्वारा जमानत का विरोध किया। न्यायालय द्वारा अभियोजन के तर्कों से सहमत होकर अभियुक्त का जमानत आवेदन निरस्त कर उन्हें जेल भेजा गया।    प्रकरण में शासन की ओर से पैरवी श्री प्रमोद चौबे, लोक अभियोजक जिला उज्जैन द्वारा की गई।              


                          


Popular posts
एमबीबीएस या एमडी में चाहते हैं दाखिला तो अपग्रैड इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस, वानुअतु में करें आवेदन
Image
नवनियुक्त मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को उज्जैन तथा अन्य जिलों से आए जनप्रतिनिधियों कार्यकर्ताओं और परिचितों ने लालघाटी स्थित वीआईपी विश्रामगृह पहुंचकर बधाई और शुभकामनाएं दी
Image
पूर्व मंत्री बोले सरकार तो कांग्रेस की ही बनेगी
Image
मॉर्निंग वॉक ग्रुप के सदस्यों ने निकाली तिरंगा रैली “भारत माता की जय” और “वन्दे मातरम्” के नारों से गुंज उठा विक्रम विश्वविद्यालय परिसर
Image
रोहित पवार को साइबर लॉ में पीएचडी की उपाधि
Image