पॉजिटिव एवं संदिग्ध  कोरोना   कैदीयो  को  क्वारंटाइन सेंटर में शिफ्ट करने के निर्देश,,,,,,,जेल के डॉक्टर को निलंबित करने के निर्देश, आम मरीज भी अब जांच करवाने के बाद सीधे घर नहीं जा सकते

कलेक्टर ने केंद्रीय जेल का निरीक्षण किया


उज्जैन  ।कलेक्टर श्री आशीष सिंह ने आज सुबह 11:00 बजे केंद्रीय जेल भेरूगढ़ का  निरीक्षण  किया तथा  कोरोनावायरस पॉजिटिव  मरीजों एवं संदिग्ध मरीजों का हालचाल जाना। कलेक्टर ने आइसोलेशन वार्ड  के भीतर  जाकर कोरोना  पॉजिटिव  ही मरीजों  चर्चा की। कलेक्टर ने उनसे के स्वास्थ्य के बारे में पूछताछ की  तथा  दी जा रही  चिकित्सा   जानकारी ली । बीमार कैदियों से पूछा कि उन्हें  किसी  तरह की कोई परेशानी तो नहीं है ।


       निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने एडीएम श्रीमती  बिदिशा मुखर्जी को निर्देशित किया कि वे आज शाम तक जेल में बंद सभी कोरोना पॉजिटिव एवम लक्षण वाले   संदिग्ध मरीजों को आइसोलेशन में रखने की व्यवस्था  पीटीएस अथवा अन्य  कोविड  केअर  सेंटर  में  करें जिससे अन्य कैदियों में कोरोनावायरस संक्रमण का फैलाव न हो सके।


 जेल के डॉक्टर को निलंबित करने के निर्देश


      कलेक्टर ने निरीक्षण के दौरान पाया कि जेल में  पदस्थ डॉक्टर डेविड नीलम निरंतर लापरवाही करते हैं तथा जेल में नियमित रूप से नहीं आते हैं ।  वे  जब भी आते हैं वे स्वयं चिकित्सा कार्य करने के स्थान पर अपने पैरामेडिकल स्टाफ से कार्य करवाते हैं  और  निरंतर जेल अधीक्षक के आदेशों की अवहेलना करते हैं। कलेक्टर ने इस बात पर नाराजगी व्यक्त करते हुए डॉक्टर नीलम के निलंबन की कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।  साथ ही  किसी अन्य  डॉक्टर को जेल में पदस्थ करने के लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ महावीर  खंडेलवाल को निर्देशित किया है। निरीक्षण के दौरान जेल अधीक्षक श्रीमती अलका सोनकर ,एसडीएम श्री आरएम त्रिपाठी एवं अन्य जेल अधिकारी मौजूद थे । इधर कोरोना के बढ़ते मरीजों को देखते हुए अब जांच करवाने के बाद रिपोर्ट आने तक होम आइसोलेशन करना बंद कर दिया गया है, कोविड-19 के नोडल अधिकारी डॉक्टर एचपी सोनानिया ने बताया कि जांच करवाने के बाद अब सीधे घर किसी को नहीं जाने दिया जाएगा, रिपोर्ट आने तक जांचकर्ता को पीटीएस सेंटर में भर्ती किया जाएगा और रिपोर्ट आने के बाद पॉजिटिव या नेगेटिव होने पर अगला निर्णय लिया जाएगा।


Popular posts
नवनियुक्त मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को उज्जैन तथा अन्य जिलों से आए जनप्रतिनिधियों कार्यकर्ताओं और परिचितों ने लालघाटी स्थित वीआईपी विश्रामगृह पहुंचकर बधाई और शुभकामनाएं दी
Image
एमबीबीएस या एमडी में चाहते हैं दाखिला तो अपग्रैड इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस, वानुअतु में करें आवेदन
Image
रोहित पवार को साइबर लॉ में पीएचडी की उपाधि
Image
पूर्व मंत्री बोले सरकार तो कांग्रेस की ही बनेगी
Image
अमलतास विशेष विद्यालय मेंअनूठी पहल – राखी के बंधन की डोर के साथ इन बच्चो के होंसलो को करे और मजबूत
Image