पुलिस महानिदेशक ने की वार्षिक पुरस्कारों की घोषणा- ई-डायरी से हुआ मूल्यांकन

 


  राजगढ। पुलिस महानिदेशक/संचालक लोक अभियोजन म0प्र0 भोपाल की ओर से अभियोजन अधिकारीगण के कार्यों एवं दक्षता का मूल्यांकन कर अभियोजन वार्षिक पुरस्कार योजना के तहत वर्ष 2019 हेतु अभियोजन गौरव, श्रेष्ठ डीपीओ, श्रेष्ठ एडीपीओ, सहित अन्य कई पुरस्कारों की घोषणा की गई है। 


 


           जिला अभियेाजन कार्यालय के मीडिया प्रभारी श्री आशीष दुबे द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि पुलिस महानिदेशक/संचालक लोक अभियोजन म0प्र0 श्री पुरूषोत्तम शर्मा भोपाल की ओर से अभियोजन अधिकारीगण के कार्यों एवं दक्षता का मूल्यांकन कर अभियोजन वार्षिक पुरस्कार योजना प्रारंभ की गई है। इस योजना के तहत मध्यप्रदेश में अभियोजन गौरव, मध्यप्रदेश में श्रेष्ठ डीडीपी, मध्यप्रदेश में श्रेष्ठ डीपीओ, मध्यप्रदेश में श्रेष्ठ एडिसनल डीपीओ, मध्यप्रदेश में श्रेष्ठ एडीपीओ को सार्वजनिक रूप से पुरस्कृत करने हेतु पुरस्कार योजना लागू की है।


 


          अभियोजन संचालनालय भोपाल की ओर से प्रति महिने अभियोजन अधिकारियों द्वारा दिन प्रतिदिन के न्यायालयीन एवं कार्यालयीन कार्रवाईयों के आधार पर अंक प्रदान किये जाते है, इसी प्रकार प्रत्येक जिले को भी इस प्रणाली में जोड़कर प्रदेश में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पाने वाले अभियोजन अधिकारीगणों को सम्मानित किया जा रहा है।


 


  इस योजना के तहत जिला अभियोजन अधिकारी राजगढ श्री आलोक श्रीवास्तव को वर्ष 2019 के लिए ठमेज क्च्व् वित जीम ल्मंत 2019 पुरस्कार से नवाजा गया है। डीपीओ श्री श्रीवास्तव ने वर्ष 2019 में मध्यप्रदेश के सभी जिला अभियोजन अधिकारियों के संवर्ग में सर्वाधिक अंक अर्जित कर मध्यप्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। श्री श्रीवास्तव ने यह उपलब्धि राजगढ जिले में पाॅक्सो एक्ट तथा चिन्हित जघन्य एवं सनसनीखेज अपराधों में सतत् पैरवी कर अपराधियों को दण्डित कराकर एवं न्यायालय में उपस्थित होने वाले अधिक से अधिक गवाहों की गवाही करवाकर, अपराधियों को सजा दिलवाकर तथा न्यायालय में विचारण के विभिन्न प्रक्रमों पर प्रकरणों में विभिन्न स्तर पर आवेदन प्रस्तुत कर प्रक्रियात्मक कार्य श्रेष्ठ तरीके से संपादित किया है। इसी आधार पर श्री श्रीवास्तव का चयन किया गया है।  


 


 डीपीओ की इस उपलब्धि पर अभियोजन शाखा में हर्ष का माहौल है।


          


              


Popular posts
शहर के प्रसिद्ध चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ सुरेश समधानी द्वारा छत से कूदकर आत्महत्या किए जाने की कोशिश
Image
ये दुनिया नफरतों की आखरी स्टेज पर है  इलाज इसका मोहब्बत के सिवा कुछ भी नहीं है ,मेले में सफलतापूर्वक आयोजित हुआ मुशायरा
फिरोती मांगने वाले एक ओर आरोपी का जमानत आवेदन निरस्‍त ,,,,,,,नाबालिक का अपहरण कर दुष्कर्म करने वाले आरोपी का जमानत आवेदन निरस्त
बेटे के वियोग में गीत बनाया , बन गया प्रेमियों का सबसे अमर गाना
Image
जब चार करोड़ रुपये प्रतिमाह इलाज़ के लिए देकर भी कॉलेज प्रबंधन अपनी काली करतूतों से बाज़ न आया तब जाकर अपनी नाक बचाने के लिए कलेक्टर को कुर्बान करने का मुहूर्त निकाला गया
Image