श्रेनू ने लिखा- कुछ दिनों पहले मैं कोरोना पॉजिटिव पाई गई. अब मैं हॉस्पिटल में रिकवर कर रही हूं. मुझे और मेरे परिवार को अपनी प्रार्थना में रखिए. मैं कोरोना वॉरियर्स की शुक्रगुजार हूं, जो इस डरावने समय में मरीजों का इलाज कर रहे हैं.
टीवी शो इश्कबाज फेम श्रेनू पारिख को हुआ कोरोना, हॉस्पिटल में एडमिट
श्रेनू पारिख
टीवी एक्ट्रेस श्रेनू पारिख कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं. एक्ट्रेस ने खुद सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी है. श्रेनू ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर बताया कि वो कुछ दिन पहले कोरोना पॉजिटिव पाई गईं. वो हॉस्पिटल में हैं और रिकवर कर रही हैं.
पॉजिटिव पाई गईं श्रेनू पारिख
श्रेनू ने लिखा- कुछ दिनों पहले मैं कोरोना पॉजिटिव पाई गई. अब मैं हॉस्पिटल में रिकवर कर रही हूं. मुझे और मेरे परिवार को अपनी प्रार्थना में रखिए. मैं कोरोना वॉरियर्स की शुक्रगुजार हूं, जो इस डरावने समय में मरीजों का इलाज कर रहे हैं.
श्रेनू ने कैप्शन में लिखा- इतनी सावधानी बरतने के बाद भी अगर ये आपको हो जाए तो इस अदृश्य राक्षस की शक्ति का अंदाजा लगाइए, जिससे हम लड़ रहे हैं... प्लीज बहुत सावधान रहें और अपने आप को बचाएं दुल्हन के लिए एक बेहद ही खास तरह का सोने मास्क बनाया . पुना के रांका ज्वेलर्स ने शादी के दौरान दुल्हन के लिए एक बेहद ही खास तरह का सोने मास्क बनाया है. 124 ग्राम का सोने के मास्क की कीमत 6.5 लाख रुपये है. इसे कोरोना के संकट में मास्क और नेकलेस की तरह पहना जा सकता है. इस मास्क कम नेकलेस को एन-95 मास्क पर स्टिच किया गया है. यह एक नेकलेस चोकर है. 25 दिनों बाद इसे धोकर दोबारा पहना जा सकता