उज्जैन। पिछले 7 दिनों से उज्जैन में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि होने के बाद सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज पिछले 7 दिनों का रिकॉर्ड टूटने वाला है, सूत्रों का कहना है कि आज पॉजिटिव आने वाले मरीजों की संख्या पिछले 7 दिनों की तुलना में सर्वाधिक रहेगी। 14, 15, 16, 17, 18 ,19, 20 जुलाई को क्रमशः 12,6,15,12,13,19और11 पॉजिटिव आए थे, लेकिन आज पॉजिटिव आने वालों की संख्या विस्फोटक हो सकती है ऐसा सूत्रों कहना है। बेटी की उम्र की नौकरानी से हवस की भूख मिटाने वाले आबकारी उप निरीक्षक की वर्दी उतरी ,,,,, उज्जैन में एक आबकारी उप निरीक्षक द्वारा एक नाबालिग लड़की के सेक्सुअल हरासमेंट का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस मामले में आबकारी उप निरीक्षक को रंगे हाथों नाबालिग लड़की के साथ एक होटल में रंगरेलियां मनाते हुए गिरफ्तार कर लिया है।पुलिस ने आबकारी निरीक्षक के खिलाफ सेक्सुअल हैरेसमेंट और पास्को एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। गिरफ्तार किए गए आबकारी निरीक्षक का नाम पंकज जैन है। सीएसपी नीलगंगा डॉ रजनीश कश्यप के मुताबिक पीड़ित नाबालिग आबकारी उप निरीक्षक पंकज जैन के घर पर काम करती है। उसने इसी का फायदा उठाया और नाबालिग को बरगलाकर उसका सेक्सुअल हरासमेंट करने लगा। पिछले करीब एक साल से वह नाबालिग की अस्मत लूट रहा था। कभी वह उसे अपने ही घर मे अपनी हवस का शिकार बनाता तो कभी गाड़ी में बैठाकर होटल ले जाता और उसका यौन शोषण करता। यही नहीं आशिक मिजाज आबकारी उप निरीक्षक नाबालिग के मोबाइल पर अश्लील वीडियो और फ़ोटो भेजता था। आए दिन की उसकी इन हरकतों से परेशान होकर नाबालिक ने अपनी मां के साथ मिलकर पुलिस को सूचना दी। इस पर पुलिस ने आरोपी को करने के लिए जाल बिछाया और इंदौर रोड स्थित होटल मधुवन से उसे लड़की के साथ रंगरेलियां मनाते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। मामले में होटल के मैनेजर और एक कर्मचारी को भी गिरफ्तार किया गया है। सीएसपी डॉ रजनीश कश्यप के मुताबिक आबकारी उप निरीक्षक जिस नाबालिग की इज्ज़त लूट रहा था लगभग उसी उम्र की दो बेटियों का वह बाप है। भरोसे की मर्यादा को तार तार कर देने वाले इस हाई प्रोफाइल मामले को दबाने के लिए पुलिस पर भारी दबाब भी आया पर मीडिया में खबर आ जाने से पूरे मामले का भंडाफोड़ हो गया। इस पूरी कार्रवाई में सब इंस्पेक्टर गगन बादल,महिला उपनिरीक्षक राखी गुर्जर आरक्षक दिग्विजय सिंह आरक्षक राहुल कुशवाहा और पीयूष मिश्रा जी शानदार भूमिका रही।आबकारी उप निरीक्षक निलंबित संभागायुक्त श्री आनंद कुमार शर्मा ने थाना प्रभारी पुलिस थाना नीलगंगा द्वारा लैंगिक अपराध के मामले में आबकारी उपनिरीक्षक की गिरफ्तारी की सूचना पर आबकारी उपनिरीक्षक पंकज जैन को निलंबित भी कर दिया है । गोल्डन उल्लू सहित 40000000 रुपए मूल्य के वन्य प्राणी बरामद, एक दर्जन तस्कर गिरफ्तार उज्जैन। एसटीएफ एक शानदार सफलता मिली है। एसटीएफ ने वन्यजीवों की तस्करी करने वाले दो गिरोह के करीब एक दर्जन लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमे 4 महिलाएं भी हैं। गिरोह से एक सुनहरा उल्लू और एक दो मुहा सांप बरामद किया गया है
मंगलवार को stf एसपी ने इसका खुलासा किया है। एसटीएफ एसपी गीतेश गर्ग के मुताबिक एसटीएफ को सूचना मिली थी कि कुछ लोग वन्यजीवों की तस्करी में लिप्त हैं। सूचना के आधार पर एसटीएफ की टीम ने दो अलग-अलग गिरोह के 10 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इनमें से एक गिरोह से दुर्लभ प्रजाति का सुनहरा उल्लू बरामद किया गया है। जबकि दूसरे गिरोह से साढ़े 6 किलो वजन का रेड सेंड बोआ यानी दो मुहा सांप बरामद किया गया है।
शुरुआती जांच में पता चला है। इन दोनों दुर्लभ प्राणियों को गिरोह के सदस्य एक एक करोड़ रुपए में वन्यजीवों की तस्करी करने वालों को बेचना चाहते थे। इनकी अंतरराष्ट्रीय मार्केट में कीमत तीन से 4 करोड़ बताई जा रही है। उल्लू का उपयोग तांत्रिक क्रिया में किए जाने की जानकारी मिली है जबकि दोमुंहे सांप का इस्तेमाल मेडिसिन बनाने में किया जाता है। एसटीएफ निरीक्षक दीपिका शिंदे के मुताबिक आरोपियों से पूछताछ की जा रही है और उनके कनेक्शन तलाशे जा रहे हैं दोनों दुर्लभ प्राणियों को वन विभाग को सौंप दिया गया है। आरोपियों के खिलाफ वाइल्ड लाइफ प्रोटेक्शन एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है