54 लीटर अवैध देसी शराब संधारित करने वाले की जमानत निरस्‍त आरोपी ने बैरागढ में गत्‍ते कार्टून में रखी थी देसी मदिरा

Bhopal.माननीय मुख्‍य न्‍यायिक मजिस्‍ट्रेट श्री निशीथ खरे के न्यायालय में आरोपी निर्भय राठौर ने जमानत आवेदन प्रस्‍तुत किया और कहां कि वह निर्दोष है और पुलिस द्वारा उक्‍त प्रकरण में उसे झूठा फंसाया जा रहा है। जहां उपस्थि‍त अभियोजन अधिकारी सुश्री दिव्‍या शुक्‍ला ने बताया कि आरोपी के घर से कुल 300 पाव अवैध रूप से रखी गयी मदिरा जप्‍त की गयी है, अवैध मदिरा की मात्रा 50 लीटर से अधिक है, जो अपराध गम्‍भीर है उसे जमानत का लाभ दिया जाना उचित नही है। उक्‍त तर्को से सहमत होते हुए माननीय न्‍यायालय द्वारा आरोपी निर्भय राठौर की जमानत निरस्‍त कर दी गयी।  


   मीडिया सेल प्रभारी मनोज त्रिपाठी ने बताया कि आरोपी निर्भय राठौर के रहायशी मकान न्‍यू सब्‍जी मण्‍डी सनसाईन गार्डन के पास बैरागढ भोपाल से गत्‍ते के कार्टून में 50-50 पाव भरे हुए देसी मदिरा कुल 300 पाव अवैध रूप से संधारित किये जाने पर जप्‍त की गई। आरोपी से देसी मदिरा प्‍लेन कुल 54 लीटर मदिरा जप्‍त किया जाना बताया गया है मामले में जप्‍तशुदा अवैध मदिरा की मात्रा 50 लीटर से अधिक है। उक्‍त प्रकरण थाना आबकारी वृत्‍त मे धारा 34(1-क), 34(2) आबकारी अधिनियम के अन्‍तर्गत पंजीबद्ध किया गया।


 


कच्‍ची मदिरा को अवैध रूप से परिवहन करने वाले की जमानत निरस्‍त


कुल 60 लीटर हाथ भट्टी की थी कच्‍ची अवैध मदिरा


 


 माननीय मुख्‍य न्‍यायिक मजिस्‍ट्रेट श्री निशीथ खरे के न्यायालय में आरोपीगण कुलदीप एवं मानसिंह ने जमानत आवेदन प्रस्‍तुत किया और कहां कि वह निर्दोष है और उन्‍होनें कोई अपराध कारित नही किया है। पुलिस द्वारा उक्‍त प्रकरण में उन्‍हें झूठा फंसाया जा रहा है। जहां उपस्थि‍त अभियोजन अधिकारी सुश्री दिव्‍या शुक्‍ला ने बताया कि आरोपी के वाहन से कुल 60 लीटर हाथ भट्टी की कच्‍ची अवैध मदिरा जप्‍त हुई है मदिरा की मात्रा 50 लीटर से अधिक है, जो गम्‍भीर श्रेणी का अपराध है उसे जमानत का लाभ दिया जाना उचित नही है। उक्‍त तर्को से सहमत होते हुए माननीय न्‍यायालय द्वारा आरोपी निर्भय राठौर की जमानत निरस्‍त कर दी गयी।


   मीडिया सेल प्रभारी मनोज त्रिपाठी ने बताया कि गोल जोड तिराह पर कोलार रोड से भोपाल आते हुए एक दो पहिया वाहन मोटरसायकिल क्रमांक एम.पी.04 जे. एम.5342 को रोका गया जिस पर चालक मानसिंह तथा कुलदीप बैठे थे जिनके बीच में दो रबर ट्यूब द्रव्‍य से भरे हुए पाये गये। जांच करने पर उक्‍त ट्यूब में हाथ भट्टी मदिरा भरा हुआ होना पाया गया । दोनो रबर ट्यूब में 30-30 लीटर कुल 60 लीटर अवैध मदिरा पायी गयी। आरोपीगण के पास वाहन सहित मदिरा जप्‍त की गयी। आरोपीगण से हाथ भट्टी की कच्‍ची मदिरा कुल 60 लीटर जप्‍त किया जाना बताया गया है। मदिरा की मात्रा 50 लीटर से अधिक है , अपराध गम्‍भीर प्रकृति का है। उक्‍त प्रकरण थाना आबकारी वृत्‍त में धारा 34(1), 34(2) आबकारी अधिनियम के अन्‍तर्गत पंजीबद्ध किया गया ।


 


 


Popular posts
एमबीबीएस या एमडी में चाहते हैं दाखिला तो अपग्रैड इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस, वानुअतु में करें आवेदन
Image
नवनियुक्त मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को उज्जैन तथा अन्य जिलों से आए जनप्रतिनिधियों कार्यकर्ताओं और परिचितों ने लालघाटी स्थित वीआईपी विश्रामगृह पहुंचकर बधाई और शुभकामनाएं दी
Image
पूर्व मंत्री बोले सरकार तो कांग्रेस की ही बनेगी
Image
रोहित पवार को साइबर लॉ में पीएचडी की उपाधि
Image
मॉर्निंग वॉक ग्रुप के सदस्यों ने निकाली तिरंगा रैली “भारत माता की जय” और “वन्दे मातरम्” के नारों से गुंज उठा विक्रम विश्वविद्यालय परिसर
Image