नीमच । प्राकृतिक सुंदरता एवं जीवन स्वास्थ्य गत उपयोगिता के सामंजस्य के लिए स्थानीयशिक्षक कॉलोनी स्थित आजाद पार्क में महिलाओं ने आज श्रमदान एवं पौधारोपण किया।
सबकी भावनाओं को स्वर देते हुए डॉअशोका श्रीवास्तव ने कहा कि स्वास्थ्य हितकारी औषधि पौधों के साथ पूजनीय पौधे ही यहां रोपे जाएंगे ।
डॉक्टर चंद्रकांता गोयल ने इस अवसर पर कहा कि हम सब इसे एक फैमिली पार्क के रूप में पारिवारिक वातावरण निर्मित करते हुए अपनी गृहस्थी की तरह इसकी देखभाल करने का प्रयास करें।
इन्हीं विचारों के अंतर्गत उपस्थित स्त्री शक्ति ने शमी ,पारस पीपल ,पारिजात ,मीठा नीम, कैना ,गिलोय ,गुड़हल ,कदंब आदि के पौधों का रोपण किया साथ ही क्यारियों व बगीचे में घास पतवारआदि व अन्य प्रकार की सफाई की ।कार्यक्रम संयोजन में सुशीला पाटीदार ,इंदु शर्मा एवं मीनू शिवहरे का भी योगदान रहा ।इस अवसर पर लीला वर्मा, तीजा गोयल ,गीता बैरागी ,लता चौधरी ,भावना संघवी, बिंदु चौरड़िया ,ललिता जैन ,उषा कटारिया ,श्वेता गोयल ,सपना सिंहल,फुलवंती पाटीदार ,किरण कुमावत आदि सक्रिय रहीं ।महिलाओं के इस कार्यक्रम में प्रोफेसर एनके पाटीदार अध्यक्ष विकास समिति व सचिव श्री ओम शर्मा के साथ ही प्रोफेसर डॉ एस एल गोयल एवं श्री कैलाश गोयल कुंडला का भी उल्लेखनीय योगदान रहा।