अयोध्या राम मंदिर निर्माण आधारशिला राम घाट पर आज मुख्य समारोह हुआ! भगवान राम अर्चन का यज्ञ तथा कारसेवकों का सम्मान किया गया

- उज्जैन - रामघाट तीर्थ पुरोहित सभा एवं कार्यक्रम के संयोजक पंडित गौरव उपाध्याय धर्माधिकारी ने दिनांक 5 अगस्त को अयोध्या में राम मंदिर आधारशिला के शुभ अवसर पर उज्जैन रामघाट पर संपन्न हुए मुख्य कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि भगवान श्री राम के भव्य मंदिर निर्माण के भूमिपूजन दिवस के पावन अवसर पर भूतभावन बाबा महाकाल की नगरी अवंतिकापुरी में मोक्षदायिनी माँ शिप्रा के पावन तट पर पूज्य संतो महामंडलेश्वर चार धाम के संस्थापक स्वामी शांति स्वरूपानंद जी सरस्वती महाराज के मुख्य अतिथि एवं महाकाल जूना अखाड़ा महाकाल मंदिर अखाड़ा के गादीपति महाराज विनीत गिरी महाराज के सानिध्य में तथा धर्म यात्रा महासंघ के राष्ट्रीय मंत्री पंडित सुरेंद्र चतुर्वेदी तथा धर्म यात्रा महासंघ के प्रांतीय अध्यक्ष अशोक कोटवानी तथा तीर्थ पुरोहित महासंघ संरक्षक पंडित नारायण उपाध्याय धर्माधिकारी की उपस्थिति में संपन्न हुआ जिसमें भगवान श्री राम का सहस्त्रार्चन, महा आरती व कारसेवकों के सम्मान किया गया तथा आज शाम को घाटों के मंदिरों पर दीपोत्सव का आयोजन किया जारहा हैं समारोह की जानकारी देते हुए दिनांक-५अगस्त २०२० बुधवार


समय-प्रातः १० :30 बजे से शिप्रा तट रामघाट उज्जैन पर श्री रामघाट तीर्थपुरोहित सभा अवंतिकापुरी उज्जैन अ. भा. तीर्थपुरोहित महासंघ व धर्म यात्रा महासंघ तथा अ भा ब्राह्मण समाज तीर्थ इकाई उज्जैन के द्वारा यह संयुक्त आयोजन किया गया जिसमें उपस्थित अतिथि गणों कारसेवकों एवं सभी संगठनों के पदाधिकारियों द्वारा भगवान राम के मूर्ति पर राम अर्चन यज्ञ के माध्यम से 1000 गुलाब के फूल की पखरियों अक्षत तुलसी दल बिल्वपत्र तथा मोगरा के फूलों से राम अर्चन यज्ञ कर भव्य राम मंदिर निर्माण के लिए कामना की गई इस अवसर पर कारसेवक जिन का सम्मान किया गया पंडित शिवेंद्र तिवारी योगेश भार्गव चार्टर्ड अकाउंटेंट अशोक कोटवानी श्री राधे श्याम त्रिपाठी श्री विजय अग्रवाल श्री अशोक मंडलोई श्री नंदू काला श्री अशोक प्रजापत श्री उपेंद्र चतुर्वेदी श्री शरद पुजारी सुरेंद्र चतुर्वेदी आदि कार सेवकों का सम्मान महामंडलेश्वर शांति स्वरूपानंद जी सरस्वती तथा महाकाल अखाड़ा के गादीपति विनीत गिरी महाराज ने किया मे इस अवसर पर उपस्थित सर्वश्री पंडित नारायण जी उपाध्याय धर्माधिकारी ओम्कारेश्वर से तीर्थ इकाई प्रदेश अध्यक्ष श्री जयप्रकाश जी पुरोहित श्री अरविंद उपाध्याय श्री वीरेन्द्र त्रिवेदी अभिजीत दुबे विजय त्रिवेदी मराठा गौर योगेश हाड़ा शिव शंकर भट्ट योगेश शर्मा मित्र बंदा धाम पंडित शैलेंद्र द्विवेदी तुषार जोशी दुष्यंत त्रिवेदी संतोष सोलंकी कार्तिक शर्मा वेद प्रकाश त्रिवेदी बजरंग दल के संयोजक अंकित चौबे आदि विशेष रूप से उपस्थित थे भगवान राम लक्ष्मण सीता एवं हनुमान एवं राम जन्मभूमि राम अर्चन यज्ञ का पूजन आचार्य पंडित गौरव उपाध्याय ने तथा वेद प्रकाश त्रिवेदी ने कराया कोराना व्याप्त महामारी से सुरक्षा की दृष्टि के अंतर्गत आयोजन में सीमित संख्या में ही सदस्यगण उपस्थित रहे।


Popular posts
पूर्व मंत्री बोले सरकार तो कांग्रेस की ही बनेगी
Image
नवनियुक्त मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को उज्जैन तथा अन्य जिलों से आए जनप्रतिनिधियों कार्यकर्ताओं और परिचितों ने लालघाटी स्थित वीआईपी विश्रामगृह पहुंचकर बधाई और शुभकामनाएं दी
Image
बेटे के वियोग में गीत बनाया , बन गया प्रेमियों का सबसे अमर गाना
Image
मॉर्निंग वॉक ग्रुप के सदस्यों ने निकाली तिरंगा रैली “भारत माता की जय” और “वन्दे मातरम्” के नारों से गुंज उठा विक्रम विश्वविद्यालय परिसर
Image
मां चामुंडा का आशीर्वाद लेकर पद ग्रहण किया निगम आयुक्त ने
Image