बैंक मैनेजर, पीटीएस की नर्स, माधव नगर अस्पताल का हेल्थ वर्कर, आरटीओ में कार्यरत 2 कर्मचारी, तहसीलदार की रीडर, और देशमुख अस्पताल में भर्ती महिला पॉजिटिव आई

उज्जैन। कोरोना हेल्थ बुलिटिन मैं आज फिर उज्जैन से 19 पॉजिटिव आए हैं इसके अतिरिक्त महिदपुर और नागदा से 3 पॉजिटिव आए हैं, कुल पॉजिटिव की संख्या 22 हे, आज पॉजिटिव आने वालों में गौतम मार्ग निवासी 50 वर्षीय पुरुष माधव नगर अस्पताल जोकि कोविड-19 के इलाज के लिए चिन्हित है का एक हेल्थ वर्कर और पीटीएस की एक 58 वर्षीय नर्स जोकि साईं धाम कॉलोनी में रहती है पॉजिटिव आई है ।माधव नगर अस्पताल और पीटीएस दोनों ही स्थानों पर पॉजिटिव मरीजों को रखा जाता है। आज पॉजिटिव आने वालों में बैंक आफ इंडिया के जोनल ऑफिस नागझिरी में मैनेजर के पद पर कार्यरत 31 वर्षीय पुरुष शामिल है इसके अतिरिक्त राजीव नगर में रहने वाली 30 वर्षीय महिला भी बैंक में काम करती है। कोठी स्थित तहसील कार्यालय में कार्यरत 54 वर्षीय महिला जोकि अलकनंदा नगर में रहती है वह भी पॉजिटिव आई है पॉजिटिव आने वालों में दो ड्राइवर एक 16 वर्षीय स्टूडेंट और 32 वीं बटालियन का 57 वर्षीय पुलिसकर्मी शामिल है। पॉजिटिव आने वालों में आरटीओ कार्यालय के कंप्यूटर कक्ष में कार्यरत 2 कर्मचारी पॉजिटिव आने के बाद कार्यालय में हड़कंप मच गया ,शाम को आरटीओ का कंप्यूटर कक्ष सील कर दिया गया यहां कार्यरत कर्मचारी शासकीय ना होकर ठेके पर काम करने वाले हैं, आरटीओ में प्रतिदिन सैकड़ों लोग पहुंचते हैं और उनका सीधा संबंध कंप्यूटर कक्ष के कर्मचारियों से ही होने के कारण आरटीओ में जाने वाले लोगों में दहशत है। अलखधाम नगर में रहने वाली 60 वर्षीय महिला देशमुख अस्पताल में भर्ती है, जो इस बात की पुष्टि करता है कि कोरोना के मरीज उज्जैन के प्राइवेट अस्पतालों में पहुंच रहे हैं।