गुना जेएमएफसी न्यायालय गुना ने वर्ष 2018 में बंगाली डॉक्टर के घर में घुसकर बंदूकों से फायर कर जानलेवा हमले के ₹10000 की इनामी आरोपी श्रीधर पारदी को थाना धरनावदा द्वारा पेश करने पर अभियोजन के तर्को से सहमत होते हुए जेल भेजा
मीडिया सेल प्रभारी निर्मल अग्रवाल ने बताया कि वर्ष 2018 में ग्राम हनुमान मूडरा में 15 हथियारबंद पारदी बदमाशों द्वारा ग्राम में निवासरत एक बंगाली चिकित्सक के घर पर रात्रि के समय हमला कर घायल कर दिया गया था उक्त प्रकरण में आरोपी श्रीधर पारदी घटना दिनांक 31 मई 2018 से ही फरार चल रहा था जिस पर ₹10000 इनाम की उद्घोषणा भी की गई थी आरोपी ग्राम खेजरा चक थाना धरनावदा का रहने वाला है आरोपी के विरुद्ध थाना धरनावदा के अपराध क्रमांक 157/18 धारा 307, 452, 149 भादवी में अपराध दर्ज थ
मगराना में डकैती डालने आए अंतर राज्य बदमाश डकैती डालने से पहले जेल पहुंचे
गुना जेएमएफसी न्यायालय गुना ने गत रात्रि में थाना म्याना क्षेत्र के ग्राम मकराना के पास 20 भुजी मंदिर पहाड़ी पर डकैती की योजना बना रहे 7 हथियारबंद बदमाशों को थाना म्याना कि पुलिस द्वारा पेश करने पर अभियोजन के तर्को से सहमत हुए जेल भेजा
मीडिया सेल प्रभारी निर्मल अग्रवाल ने बताया कि थाना म्याना क्षेत्र के ग्राम मकराना के पास स्थित 20 भुजी मंदिर पहाड़ी पर गत रात्रि करीब 12:00 बजे एक इनोवा कार से आए कुछ बदमाशों के होने की जानकारी पुलिस को मिली थी जिस पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर देखा वहां एक इनोवा गाड़ी दिखाई दी जिसमें कोई नहीं बैठा होने पर मंदिर के पीछे देखा तो वहां झाड़ियों में 6-7 बदमाश मय हथियारों के घेरा बनाए बैठे हुए दिखाई दिए जो डकैती डालने की बात करते हुए सुनाई दिए उसके बाद पुलिस ने मौके पर राजू, राजा, परसराम, मनीष, संतोष पारदी राजेंद्र व सौरभ सोनी को पकड़ा तथा उनके पास से एक 32 बोर रिवाल्वर दो जिंदा कारतूस एक तलवार लोहंगी लाठी टॉमी कटर लोहे की रोड हथौड़ी तथा इनोवा कार बरामद की आरोपीगण के विरुद्ध थाना म्याना के अपराध क्रमांक 251/20 धारा 399, 400, 402 भादवी एवं 25/ 27 आर्म्स एक्ट पर कायमी की आरोपी परसराम पारदी की न्यायालय से जारी 9 स्थाई वारंटी में भी तलाश थी।