- उज्जैन
वैश्विक महामारी कोरोना के दौरान समाज व देश की निरंतर सेवा करने वाले पत्रकार एवं पुलिस अधिकारियों का एक सम्मान समारोह भारत विकास परिषद विक्रमादित्य द्वारा कल 13 अगस्त 2020 गुरुवार को अपराह्न 4.00 बजे स्थानीय फ्यूचर विजन कालेज
देवास रोड़ पर पूज्य सन्तश्री सुमन भाईजी मौनथीर्थ पीठाधीश्वर के पावन सानिध्य व श्री मनीष जी कपुरिया डी.आई.जी. उज्जैन रेंज के मुख्य आतिथ्य में आयोजित किया जा रहा है।इस कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री शेलेंंद्र जी
कुल्मी अध्यक्ष प्रेस क्लब उज्जैन करेंगें तथा विशेष अतिथि श्री पी. एस. राठौड़ मण्डल प्रमुख पंजाब नैशनल बैंक उज्जैन, श्री अर्जुन सिंह जी चन्न्देल सम्पादक दैनिक अग्निपथ, भगवान शर्मा संयोजक समग्र ग्राम विकास मध्य भारत पश्चिमी प्रान्त एवं वरिष्ठ समावीसेवी श्री बालकृष्ण जी पण्ड्या व सिवाय ग्लोबल के प्रमोटर श्री लक्ष्मणसींह रहेंगें। डॉ. प्रवीण पण्ड्या व संजीव शर्मा के सन्योजन में आयोजित इस कार्यक्रम में शहर के वरिष्ठ 30 पत्रकारों एवं 11 सीएसपी व थाना प्रभारियों को सम्मानित किया जायेगा। कृपया समय पर उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाये।