भगवान राम की मर्यादा को बनाये रखने के लिए मेहनत और ईमानदारी की कमाई से हो मन्दिर निर्माण-बाबा उमाकान्त जी महाराज 


महाराज जी ने मन्दिर निर्माण से जुड़े लोगों और देश की जनता से ये आह्वान किया की अब वो दिन दूर नही जब मन्दिर बनकर तैयार हो जाएगा। अगर आपने मेहनत और ईमानदारी की कमाई को उसमे लगाया तो बिना विघ्न और बाधा के मंदिर जल्दी से तैयार हो जाएगा।


देश के लिए अद्भुत चीज़ तैयार हो जाएगी और बहुसंख्यक भावनाओं वाला मन्दिर तैयार हो जाएगा।


भगवान राम जिनको कहा गया जब मर्यादा का उन्होंने पालन किया। पिता के आदेश पर राजगद्दी को ठोकर मार कर जंगल चले गये। तब मर्यादा पुरुषोत्तम कहलाये।


रावण को परास्त कर,राक्षसों का नाश कर ऐसी व्यवस्था को उन्होंने बनाया की सबको सुखी कर दिया,रोग मुक्त राज्य बनाया, भावनाएं सबकी अच्छी कर दी।नियत दुरुस्त कर दी।


तब वो भगवान राम कहलाये। 


तो भगवान श्री राम की मर्यादा को बनाये रखने के लिए हमारी ये प्रार्थना है कि आप शाकाहारी,नशामुक्त लोगों के सहयोग से, मेहनत और ईमानदारी की कमाई करने वाले लोगों से ही अयोध्या में मन्दिर का निर्माण करवाइए।