बिल्डर को लाभ पहुंचाने के लिए लेआउट से हटकर किया था नाला निर्माण, पहले कागजों में नाला निर्माण कर 50 लाख डकारे, शिकायत के बावजूद निर्माण नहीं रोक पाये अधिकारी, अब आसपास के मकान भी धसने की कगार पर
वार्ड क्रमांक 47 में जिस नाले का कागज पर निर्माण कर 50 लाख डकारे, शिकायत के बावजूद उसका फिर निर्माण हुआ उस पर भी अधिकारियों ने लाभ कमाया, बिल्डर को लाभ पहुंचाने के लिए लेआउट से हटकर नाला निर्माण कराया, यह नाला एक बार पहले भी धसा, निगमायुक्त, संभागायुक्त सबको शिकायत हुई लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई, लो अब शुक्रवार से शुरू हुई एक दिन रात की बारिश भी यह नाला सहन नहीं कर पाया और और दूसरी बार के निर्माण के बाद भी धस गया। इसके साथ ही कई मकान भी धसने की कगार पर है। वार्ड में विभिन्न क्षेत्रों में करीब 2 करोड़ रूपये का नाला निर्माण के नाम पर भ्रष्टाचार हो चुका है।
समाजसेवी धनराज गेहलोत के अनुसार शांतिनगर पुलिया के नाम से लाखों की लागत से नाला निर्माण कार्य किया गया किंतु पूर्व में स्वीकृत नाला निर्माण का कार्य अलखधाम से होते हुए ओम साई ओम मल्टी एवं शांतिनगर तक किया जाना था जिसका अधूरा निर्माण हुआ और कुछ समय में ही वह नाला धस गया जिसकी शिकायत तत्कालीन आयुक्त को की जा चुकी थी। उसकी जांच भी प्रक्रियाधीन होने पर भी संबंधित झोन के झोनल अधिकारी डोंगरसिंह परिहार से मिल कर जांच प्रभावित करने का कार्य क्षेत्रीय पार्षद विजयसिंह दरबार के द्वारा करवाया गया। जिसकी भी शिकायत तत्कालीन आयुक्त को की गई है जिसके फलस्वरूप आयुक्त द्वारा नाला निर्माण कार्य एवं अन्य निर्माण कार्य को रोकने के निर्देश दिये गये थे। समाजसेवी धनराज गेहलोत ने निगम आयुक्त को शिकायत कर वार्ड 47 में हो रहे समस्त निर्माण कार्यों में हुए भ्रष्टाचार की जांच करवाने का अनुरोध किया गया था, इसके पश्चात निगम के अधिकारियों ने मुंह दिखाई की कार्रवाई करते हुए मौके पर जाकर दौरा किया लेकिन न तो उन्होंने निर्माण रूकवाया और न ही अब तक किसी दोषी पर कोई कार्रवाई की गई है। वहीं दूसरी ओर नाले का निर्माण भी लेआउट के विपरीत किया गया। धनराज गेहलोत ने पूर्व में ही भविष्य में कोई अनिष्ट की आशंका जताई थी और वहीं हुआ, शनिवार सुबह यह नाला धस गया। इसके साथ ही नाले के आसपास के मकान भी धसने की कगार पर है। गेहलोत ने मामले में दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है साथ ही दोषियों को बचाने वालों पर भी कार्रवाई करने का अनुरोध किया है, क्योंकि इस तरह के भ्रष्टाचार लोगों की जान से खिलवाड़ करेंगे।