उज्जैन। कोरोना पॉजिटिव आने वालों की बढ़ती संख्या से एक बार फिर शहर में हड़कंप मच गया है, लगता है कि कोरोना नगर भ्रमण पर निकला है क्योंकि आज पॉजिटिव आने वालों में वार्ड क्रमांक 1 से लेकर वार्ड क्रमांक 53 तक में मरीज मिले हैं, जिससे स्पष्ट हो गया है कि शहर में अनलॉक 3 में जिस तरह बेफिक्र होकर लोग सड़कों पर बेवजह घूम रहे हैं उसी तर्ज पर कोरोना भी पूरे शहर में घूम रहा है, यहां तक की सारे शहर को आयुर्वेदिक काढ़ा पिलाने वाले डॉक्टर भी कोरोना पॉजिटिव आए हैं।अमलतास अस्पताल में आज एक कोरोना मरीज की मौत देवास के अमलतास अस्पताल में हो गई है उज्जैन के आदर्श नगर में रहने वाले 65 वर्षीय बुजुर्ग की मौत होने के बाद ,मौत का आंकड़ा अब 74 से बढ़कर 75 हो गया है ।आज पॉजिटिव आने वालों में 14 उज्जैन शहर से हैं जबकि उन्हेल से दो और नागदा खाचरोद से 1,,,1 कोरोना पॉजिटिव आए हैं ।आज पॉजिटिव आने वालों में 12 साल के मासूम बच्चे से लगाकर 75 साल के बुजुर्ग तक शामिल है। बड़ी संख्या में युवा वर्ग भी कोरोना की चपेट में आया है, शहर की अनेक पाश कॉलोनी जैसे रविंद्र नगर ,दशहरा मैदान, शास्त्री नगर, वैशाली नगर में कोरोना पॉजिटिव आए हैं। मेट्रो टॉकीज के पास रहने वाला 32 वर्षीय युवक शहर की घनी बस्ती गोपाल मंदिर क्षेत्र में सेंट का व्यापारी है,महाकाल घाटी पर रहने वाला 65 वर्षीय पुरुष इसी क्षेत्र में टेलर है, जैन कॉलोनी भैरव गढ़ से पॉजिटिव आने वाला 47 वर्षीय पुरुष भेरूगढ़ जेल में फार्मासिस्ट है, वैशाली नगर में पॉजिटिव आया 39 वर्षीय पुरुष धन्वंतरी कॉलेज के अस्पताल में डॉक्टर है, महाशक्ति नगर निवासी 55 वर्षीय व्यक्ति पुलिस सेवा में है। रविंद्र नगर में रहने वाला 36 वर्षीय युवक एक बड़ी दवा कंपनी में मैनेजर है, दवा बाजार में अनेक मेडिकल वालों से यह प्रतिदिन मिलता है, देवास रोड स्थित कमला विला में रहने वाला मंडी में बेसन का बड़ा व्यापारी है, इसके अतिरिक्त आज पॉजिटिव आने वालों में किराना व्यापारी से लेकर होटल चलाने वाले तक शामिल है।
BIG BREAKING,,,,,,,आयुर्वेदिक कॉलेज का डॉक्टर, जेल का फार्मासिस्ट,, मेडिकल कंपनी का मैनेजर, कृषि उपज मंडी का बड़ा व्यापारी सहित टेलर ,सेंटऔर किराना व्यापारी पॉजिटिव आए, कोरोना से आदर्श नगर में रहने वाले बुजुर्ग की मौत