BIG BREAKING,,,, कोरोना का विस्फोट,,,,हाहाकार मचा

उज्जैन। जिले में आज korona का विस्फोट हुआ है, आज 52पॉजिटिव आने के बाद प्रशासन के साथ साथ आम नागरिक सकते में आ गए है, दर असल अनलॉक के बाद शहर में कहीं भी गाइडलाइन का पालन नहीं किया जा रहा है ,प्रशासन का भी सारा ध्यान सिर्फ मास्क नहीं पहनने वालों से वसूली पर ही केंद्रित है, कहने को श्री महाकालेश्वर की शाही सवारी में आम लोगों का प्रवेश वर्जित था लेकिन प्रशासनिक अक्षमता के चलते सवारी में भारी भीड़ पहुंची,,,, रही सही कसर नेताओं ने निकाल दी, बड़ी संख्या में नेता और उनके समर्थक सवारी में पहुंचे, उसी के बाद से शहर में कोरोना के मरीजों की संख्या में वृद्धि होना शुरू हुई ,इसके अतिरिक्त राजनीतिक दलों के नेताओं द्वारा भी गाइडलाइन की धज्जियां उड़ाई जा रही है।बीजेपी के सदस्यता अभियान से लेकर विद्युत मंडल का घेराव इसके उम्दा उदाहरण है, आज कोरोना के विस्फोट के बाद यदि अब भी प्रशासन नहीं चेता तो अप्रैल और मई जैसी स्थिति आने में देर नहीं लगेगी। आज पॉजिटिव आने वालों में बड़ी संख्या में स्टूडेंट, प्रशासनिक अधिकारी, व्यापारी और किसान शामिल है।