उज्जैन।चौकीदार की गोली और युवक की मौत हो जाने का सनसनी खेज मामला प्रकाश में आया हैमामला पंवासा थाना क्षेत्र का है,,, यहां पिंगलेश्वर के समीप स्थित अनाज गोदाम के मूनेश नामक चौकीदार ने एक युवक पर गोली चला दी, जिससे मौके पर ही मौत हो गई।घटना के बाद पुलिसजांच में जुटी, पुलिस को चौकीदार ने बताया कि वह संभवत चोरी की नियत से रात करीब 04 बजे परिसर में घुसा था, कहासुनी हुई और बचाव में गोली चलाई ,पर वह मर गया ,वही पंवासा थाना प्रभारी मुनेंद्र गौतम ने बताया कि मृतक की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं तथा गोलीकांड की जांच कर रहे हैं, पश्चात ही स्थिति स्पष्ट होगी। घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।
चौकीदार ने चलाई गोली और युवक की मौत हो गई