उज्जैन आज 696 जांच रिपोर्ट में 21 पॉजिटिव आए हैं इनमें विद्या नगर में रहने वाले चिमनगंज मंडी थाना प्रभारी महेंद्र सिंह परमार शामिल है इसके अतिरिक्त पॉजिटिव आने वालों में आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर महाडिक के वाहन चालक उम्र 60 वर्ष भी शामिल है. पॉजिटिव आने वालों में साईं धाम कॉलोनी में रहने वाला 42 वर्षीय व्यक्ति की मेडिकल शॉप है जबकि बिहारी कॉलोनी में रहने वाले 21 वर्ष और 18 वर्ष के दो स्टूडेंट भी पॉजिटिव आए हैं. अंकपात मार्ग पर रहने वाली 51 वर्षीय महिला गुरु नानक अस्पताल में भर्ती है. आज पॉजिटिव आने वालों में हेल्थ वर्कर भी शामिल है. चिमनगंज मंडी थाना प्रभारी को इंदौर के अरविंदो अस्पताल में भर्ती किया गया है इसी अस्पताल में उज्जैन के पुलिस अधीक्षक मनोज सिंह भी पॉजिटिव आने के बाद भर्ती है
चिमनगंज मंडी थाना प्रभारी परमार सहित 21 पॉजिटिव, थाना प्रभारी को अरविंदो भेजा, मेडिकल शॉप ऑनर भी पॉजिटिव