दवा बाजार में हड़कंप मचा ,,,,,,प्रदेश के अध्यक्ष का परिवार और दवा उद्योग चलाने वाले पॉजिटिव आए, आज मात्र 246 जांच में जिला क्षय रोग अधिकारी सहित पूर्व मंत्री का दामाद भी पॉजिटिव आया

उज्जैन।शहर में आज फिर कोरोना ने हड़कंप मचाया मात्र 246 जांच रिपोर्ट में 15 पॉजिटिव रिपोर्ट आई है पॉजिटिव आने वालों में दीप्ति परिसर निवासी 54 वर्षीय महिला उज्जैन जिला चिकित्सालय में जिला क्षय रोग अधिकारी है इसके अलावा गणेशपुरा में रहने वाली 30 वर्षीय युवती पाटीदार अस्पताल में हेल्थ वर्कर है उज्जैन उत्तर से पूर्व मंत्री और वर्तमान विधायक के जमाई जोकि भोज मार्ग पर निवासरत है वह भी पॉजिटिव आए हैं। पॉजिटिव आने वालों में मध्य प्रदेश केमिस्ट एंड ड्रजिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष  और उनकी पत्नी जो कि महाश्वेता नगर में रहते हैं पॉजिटिव आए हैं ।2 दिन पहले दवा उद्योग चलाने वाले इनके सुपुत्र भी पॉजिटिव आए थे। उज्जैन के होलसेल दवा बाजार में व्यापारी जो कि महेश नगर में रहते हैं वह भी पॉजिटिव आने से दवा बाजार में हड़कंप मच गया है, शिवाजी पार्क कॉलोनी में रहने वाले 32 वर्षीय युवक भी दवाई बाजार से ही संबंधित है बताया जाता है कि उसका भी दवा उद्योग है वह भी पॉजिटिव आए हैं। सूत्रों के मुताबिक नगर पालिक निगम में पदस्थ अधिकारी को भी होम क्वॉरेंटाइन किया गया है, बताया जाता है कि अधिकारी की पत्नी जो कि अन्य जिले में पदस्थ हैं वह कोरोना पॉजिटिव आई है।


Popular posts
छंटनी के नाम पर काट दिया हरा भरा वर्षो पुराना वृक्ष
Image
ये दुनिया नफरतों की आखरी स्टेज पर है  इलाज इसका मोहब्बत के सिवा कुछ भी नहीं है ,मेले में सफलतापूर्वक आयोजित हुआ मुशायरा
पत्रकारों द्वारा विकसित की गई पत्रकार वाटिका का विधायक ने किया शुभारंभ
Image
उज्जैन के अश्विनी शोध संस्थान में मौजूद हैं 2600 साल पुराने सिक्के
Image
राम मंदिर के निर्माण को लेकर भी बहुत कुछ कह गए कुमार विश्वास,,,,,,, सुप्रीम कोर्ट , करोड़ों राम भक्त और मोदी जी की क्षमता पर सवाल उठाए,,,,,,,, विवाद बढ़ा तो माफी मांगी लेकिन माफी में भी रावण की तरह अहंकार भरे वचन बोल गए,,,,,
Image