जिला अभियोजन अधिकारी राजेन्द्र खाण्डेगर ने बताया कि फरियादी विशालसिंह शेखावत निवासी खातेगांव ने अपने साथीयों के साथ थाना में आकर एक आवेदन दिया जिसमें धर्म विशेष के लिये अमर्यादित पोस्ट करने वाले के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने का निवेदन किया गया था कि मैं प्रार्थी विशाल शेखावत निवासी खातेगांव निवेदन करता हुॅ कि आज दिनांक 06.08.2020 को मेरे दोस्त मुकेश बारवाल ने उनके व्हाट्सएप नं. से मेरे व्हाट्सएप नं. पर सलमान नि0 खातेगांव के द्वारा उसके व्हाट्सएप स्टेटस पर हिन्दु धर्म ग्रंथ को लेकर की गई अमर्यादित पोस्ट को शेयर किया जिससे मेरी व मुकेश बारवाल की धार्मिक भावना को ठेस पहुंची है। उक्त पोस्ट सलमान के द्वारा कल दिनांक 05.08.2020 के 06ः32 पीएम को शेयर की गई है। मैनें उक्त पोस्ट की हार्ड काॅपी निकलवाकर थाने पर आया हूॅ जिस पर कार्यवाही की जावे। थाना खातेगांव में अपराध पंजीबद्ध कर जांच के दौरान आरोपी सलमान निवासी खातेगांव को गिरफ्तार किया जाकर न्यायालय में पेश किया गया।
आरोपी द्वारा जमानत हेतु न्यायालय न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी तह. खातेगांव के समक्ष जमानत आवेदन प्रस्तुत किया गया। जहां शासन की ओर से एडीपीओ श्री रमेश कारपेन्टर द्वारा वीडियो का्रफ्रेसिंग के माध्यम से आरोपी की ओर से प्रस्तुत जमानत आवेदन का विरोध कर जमानत आवेदन निरस्त कराते हुए आरोपी को जेल भिजवाया गया।
‘‘चोरी करने वाले आरोपी की जमानत निरस्त‘‘
जिला अभियोजन अधिकारी राजेन्द्र खाण्डेगर ने बताया कि फरियादी ने थाना कन्नौद मे आकर रिपोर्ट कराई कि मेेरे पास मेरे स्वयं का वाहन है जिससे माल दुसरी जगह से बेचने के लिए मंगवाता हूॅ। मैंने दिनांक 04.08.2020 को एक ट्रक चीनी मुक्तेश्वर शुगर मील औरगांबाद से मंगवाई थी। जिसमे 600 कट्टे (प्रत्येक 50 कि.ग्रा.) वजन 30 टन माल था मेरे ट्रक क्रं.एमपी 41 एचए 7111 कल 06.08.2020 को माल भरकर कन्नौद आया था जिसमें से 60 कट्टे मैंने कन्नौद बाजार में अपनी दुकान पर उतार लिये थे। शेष भरी हुई गाडी को शाम तकरीबन 07ः00 बजे पाल बंधवाकर अनाज मंडी कन्नौद में सेड के नीचे सुरक्षित रखवा दिया था आज दिनांक 06.08.2020 को मेरे ड्रायवर रेहमान ने सुबह तकरीबन 06ः00 बजे फोन कर बताया था कि गाडी की पाल पीछे से खुली हुई है तथा छल्ली में से तीन कट्टे गायब है। जिसके बाद में मैंने जाकर ट्रक को देखा था। जिसमें से तीन कट्टे (प्रत्येक 50 कि.ग्रा. किमत 5500 रूपये) चोरी हो गये थे। फिर मैंने मंडी आफिस में लगे सीसीटीवी केमरे को चेक किया था जिसमें एक आदमी मेरी गाडी से चीनी के कट्टे उतारता हुआ दिख रहा है मुझे शंका है कि मंडी में काम करने वाला भूरा मेरी गाडी से चीनी के कट्टे चोरी करके ले गया है मेरे चीनी के कट्टो पर मुक्तेश्वर शुगर मील लिमिटेड लिखा हुआ हैं । थाना कन्नौद में अपराध पंजीबद्ध कर जांच के दौरान आरोपी भूरा खान पिता कम्मु खा निवासी असावा मोहल्ला कन्नौद जिला देवास को गिरफ्तार किया।
आरोपी को कन्नौद न्यायालय में पीठासीन अधिकारी के अवकाश पर हाने से न्यायालय न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी तह. खातेगांव के समक्ष पेश किया गया। जहां शासन की ओर से एडीपीओ श्री रमेश कारपेन्टर द्वारा द्वारा वीडियो का्रफ्रेसिंग के माध्यम से आरोपी की ओर से प्रस्तुत जमानत आवेदन का विरोध कर जमानत आवेदन निरस्त कराते हुए आरोपी को जेल भिजवाया गया।