डॉक्टर, लैब टेक्नीशियन, चैरिटेबल अस्पताल का केशियर, माधव नगर थाने का सब इंस्पेक्टर, चिमनगंज थाने का हेड कांस्टेबल ,महाकाल में ड्यूटीरत होमगार्ड का सैनिक सहित 28 पॉजिटिव आए, अस्पताल और घर में काम करने वाली आया भी चपेट में आई

उज्जैन ।आज फिर मात्र 634 जांच में 28 पॉजिटिव आए हैं इनमें चैरिटेबल अस्पताल से 50 वर्ष की महिला 30 वर्षीय और 48 वर्षीय पुरुष के अलावा बसंत विहार कॉलोनी से 90 वर्ष की महिला भी पॉजिटिव आई है। भागसी पुरा में लंबे समय के बाद 71 वर्ष की महिला पॉजिटिव आई है, पॉजिटिव आने वालों में एमपी नगर, वेद नगर, मनछामन ,प्रकाश नगर, सखी पुरा, इंदिरा नगर, खंडेलवाल नगर, चिमनगंज मंडीथाना ,कंचन बिहार ,क्षीर सागर, गोपाल मंदिर के पीछे, संजय नगर ,न्यू इंदिरा नगर, जीवाजी गंज थाने के सामने, अग्रसेन नगर ,बिहारी कॉलोनी, के कैसरबाग, पटेल नगर ,शामिल है। आज पॉजिटिव आने वालों में न्यू इंदिरा नगर से 7 साल का बच्चा भी शामिल है। आज पॉजिटिव आने वालों में तीन पुलिसकर्मी शामिल है इनमें से एक एमपी नगर निवासी 55 वर्षीय पुरुष श्री महाकालेश्वर मंदिर में ड्यूटी पर था ,इसकी पोस्टिंग होमगार्ड में है ,इसके अलावा चिमनगंज मंडी थाना के हेड कांस्टेबल और कंचन विहार में रहने वाले 58 वर्षीय पुरुष माधव नगर थाने में सब इंस्पेक्टर है , चैरिटेबल अस्पताल मैं कार्यरत 48 वर्षीय कैशीयर और 50 वर्षीय महिला आया के पद पर कार्यरत है, इसके अतिरिक्त चैरिटेबल अस्पताल से स्टाफ का एक 30 वर्षीय युवक भी संक्रमित निकला है, टीबी अस्पताल का लैब टेक्नीशियन भी पॉजिटिव आया है जोकि 42 वर्ष का हो कर पटेल नगर में रहता है। नागदा का 64 वर्षीय डॉक्टर, खाचरोद का 34 वर्षीय ऑटो पार्ट्स व्यापारी ,क्षीर सागर में रहने वाला 57 वर्षीय बिल्डर, न्यू इंदिरा नगर के 19 वर्ष और 7 वर्ष के स्टूडेंट पॉजिटिव आए हैं। संजय नगर की 40 वर्षीय महिला क्षेत्र के मकानों में झाड़ू पोछा का काम करती हैं।



Popular posts
एमबीबीएस या एमडी में चाहते हैं दाखिला तो अपग्रैड इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस, वानुअतु में करें आवेदन
Image
नवनियुक्त मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को उज्जैन तथा अन्य जिलों से आए जनप्रतिनिधियों कार्यकर्ताओं और परिचितों ने लालघाटी स्थित वीआईपी विश्रामगृह पहुंचकर बधाई और शुभकामनाएं दी
Image
पूर्व मंत्री बोले सरकार तो कांग्रेस की ही बनेगी
Image
मॉर्निंग वॉक ग्रुप के सदस्यों ने निकाली तिरंगा रैली “भारत माता की जय” और “वन्दे मातरम्” के नारों से गुंज उठा विक्रम विश्वविद्यालय परिसर
Image
रोहित पवार को साइबर लॉ में पीएचडी की उपाधि
Image