दुष्कर्म के आरोपी की न्यायालय ने की जमानत खारिज

भिण्ड। न्यायालय षष्ठम् अपर सत्र न्यायाधीष जिला भिण्ड के न्यायालय में बलात्कार करने वाले आरोपी पोतीराम उर्फ राहुल सिंह ने जमानत के लिये आवेदन प्रस्तुत किया जिसे न्यायालय द्वारा निरस्त कर दिया,  जनसंपर्क अधिकारी (अभियोजन) चंबल संभाग इन्द्रेष कुमार प्रधान द्वारा बताया गया कि फरियादिया दिनांक 16/05/2020 को शाम 5 बजे मंदिर पर प्रसाद चढ़ाकर लौट रही थी तब अवधेष शर्मा, पोतीराम अहिरवार, जो अवधेष शर्मा का ड्रायवर है, जित्ते उर्फ जितेन्द्र धोबी एवं राजीव नरवरिया चार पहिया वाहन, जो कि अवधेष शर्मा का था, से आये और चारो लोग राजीव नरवरिया, अवधेष शर्मा, पोतीराम अहिरवार, जित्ते धोबी फरियादिया को मुंह-हाथ बांधकर चार पहिया वाहन में डालकर ग्वालियर अवधेष शर्मा के प्लाॅट पर ले गये। गाड़ी पोतीराम अहिरवार चला रहा था। फरियादिया को कमरे में बंद कर दिया और कोल्डड्रिक पिला दी, जिससे उसे चक्कर आने लगे। चारों ने उसके साथ बलात्कार किया और वहां से भाग गये। फरियादिया के पिता ग्वालियर आ गये थे जिसके साथ वह भिण्ड आ गयीं थीं। फरियादिया की रिपोर्ट पर से देहात थाना द्वारा अपराध क्रमांक 687/2020 धारा 376-डी, 366 भादवि में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था। 


 


Popular posts
गुरु पूर्णिमा के अवसर पर ओम साईं फरिश्ते फाउंडेशन एन जी ओ एवं संस्था संकल्प टीम डिवाइन के सहयोग से टावर चौराहा उज्जैन पर साईं बाबा का महा प्रसादी वितरण
Image
बेटे के वियोग में गीत बनाया , बन गया प्रेमियों का सबसे अमर गाना
Image
महाकाल मंदिर परिसर में 9 दरवाजे रहेंगे, बेगम बाग के नाले पर बने मकान 15 मार्च से हटेंगे, आधा अपंगआश्रम मार्ग चौड़ीकरण कि जद में आएगा, महाकाल मंदिर चौराहा मार्ग 24 मीटर चौड़ा होगा, 128 करोड़ का मुआवजा मार्ग चौड़ीकरण में प्रभावितों को दिया जाएगा
Image
ओम साईं फरिश्ते फाउंडेशन द्वारा गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर टावर चौक उज्‍जैन मैं 11 क्विंटल केलो की महाप्रसादी वितरण एवं भव्य भजन संध्या के आयोजन के साथ प्रतिदिन निशुल्क भोजन प्रसादी वाहन का शुभारंभ किया गया
Image
पूर्व मंत्री बोले सरकार तो कांग्रेस की ही बनेगी
Image