, *।नृत्य संध्या में संस्थान की नृत्यांगनाओं ने देशभक्ति से ओतप्रोत गीतों पर नृत्य की प्रस्तुति दी और राष्ट्रभक्ति का परिचय दिया ।इस अवसर पर कोरोना के संकट में अपनी अभूतपूर्व सेवाएं देकर शहर को कोरोना से मुक्त करने का संकल्प लेकर कार्य करने वाले डॉक्टर एचपी सोनानिया का अभिनंदन किया गया। संस्था में चल रहे सतत कार्यक्रमों के विषय मे आपको जब बताया तो आपने कहा कि नृत्य एक ऐसी विधा है जो मनुष्य को ना सिर्फ शारीरिक रूप से स्वस्थ रखती है बल्कि मानसिक बल भी प्रदान करती है और आत्मविश्वास भी देती है ।इस मायने में संस्था एक महत्वपूर्ण कार्य कर रही है डॉ सोनानिया जी का स्वागत संस्था की अध्यक्ष श्रीमती पद्मजा रघुवंशी ने किया। इस अवसर पर संस्था की निदेशक इंजीनियर प्रतिभा रघुवंशी एलची ने कार्यक्रम का संचालन किया और संस्था के सचिव रौनक एलची ने डॉ.
सोनानिया का संस्था की ओर से अभिनंदन और स्वागत किया। लगभग 22 नृत्य प्रस्तुतियां हुई जोकि अत्यंत आकर्षक थी और समय को देखते हुए संस्थान के पेज पर लाइव प्रस्तुतियां की गई|